'सनम तेरी कसम' वैलेंटाइन डे पर रचेगी इतिहास! छठे दिन भी शानदार कमाई, 'इंटरस्‍टेलर' ने बुधवार को दिखाया दबदबा

Updated on 13-02-2025 02:09 PM
प्‍यार के खुमार का महीना, फरवरी। इश्‍क के इजहार का महीना, फरवरी। और इस फरवरी में 'सनम तेरी कसम' ने बॉक्स ऑफिस का रंग भी गुलाबी कर दिया है। नौ साल बाद दोबारा रिलीज हुई यह फिल्‍म री-रिलीज फिल्‍मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। यह बड़ी आसानी से 'तुम्बाड' को पछाड़ देगी, जिसने री-रिलीज पर 32 करोड़ रुपये कमाए थे। शुक्रवार, 14 फरवरी 'सनम तेरी कसम' के लिए खास दिन होने वाला है। वैलेंटाइन्‍स डे पर इसकी कमाई में जबरदस्‍त उछाल की पूरी संभावना है। साथ ही यह 'ये जवानी है दीवानी' को भी पछाड़ देगी। बुधवार को छठे दिन भी 'सनम तेरी कमस' की कमाई की रफ्तार कम नहीं हुई है। दूसरी ओर, महज 7 दिनों के लिए री-रिलीज हुई क्रिस्‍टोफर नोलन की 'इंटरस्‍टेलर' ने भी बुधवार को अपना दबदबा कायम रखा है।

बॉक्‍स ऑफिस पर पिछले कुछ समय में री-रिलीज हुई फिल्‍मों में अब तक सबसे अध‍िक कमाई के मामले में 'ये जवानी है दीवानी' दूसरे नंबर पर है। रणबीर-दीपिका की फिल्‍म ने री-रिलीज पर 26.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। दिलचस्‍प है कि हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की इमोशनल रोमांटिक फिल्‍म ने 6 दिनें में ही देश में 24.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन और 28.50 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है।

'सनम तेरी कसम' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 6


sacnilk के मुताबिक, बुधवार को 'सनम तेरी कसम' ने 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। एक दिन पहले मंगलवार को इसने 3.00 करोड़ रुपये कमाए थे। बुधवार को कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर आई है, लेकिन यह बहुत अध‍िक नुकसान नहीं है। छह दिनों में फिल्‍म का टोटल कलेक्‍शन अब 24.25 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि उम्‍मीद यही है कि गुरुवार की कमाई मिलाकर यह फिल्‍म पहले सप्ताह में देश में 27 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन आसानी से कर लेगी।

'तुम्‍बाड' और 'ये जवानी है दीवानी' का रिकॉर्ड


साल 2016 में जब 'सनम तेरी कसम' रिलीज हई थी, तब इसने 9.10 करोड़ रुपये कमाए थे और फ्लॉप साबित हुई थी। तब भी वैलेंटाइन वीक था। लेकिन इस बार कहानी दूसरी है। 'तुम्बाड' और 'ये जवानी है दीवानी' के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी री-रिलीज ग्रॉसर की बात करें तो लिस्‍ट में थलपति विजय की 'गिली' (26 करोड़ ग्रॉस) भी है। लेकिन 'सनम तेरी कसम' ग्रॉस कमाई में छह दिनों में ही इससे आगे निकल चुकी है।

विक्‍की कौशल की 'छावा' का नहीं होगा ज्‍यादा असर


बहुत आश्‍चर्य नहीं होगा अगर 'सनम तेरी कसम' वैलेंटाइन डे पर 5 करोड़ से अध‍िक की कमाई कर ले। शुक्रवार से इस फिल्‍म का दूसरा हफ्ता भी शुरू हो रहा है। हालांकि, विक्‍की कौशल की 'छावा' भी 14 फरवरी (वैलेंटाइन डे) को रिलीज हो रही है। लेकिन 'सनम तेरी कसम' इसके बावजूद अच्‍छी कमाई करेगी, यह तय है।

'इंटरस्‍टेलर' ने 6 दिनों में कमाए 18 करोड़ रुपये


दूसरी ओर, क्रिस्टोफर नोलन की 'इंटरस्टेलर' भले ही 7 दिनों के लिए ही भारत में री-रिलीज हुई है, लेकिन सिमित थ‍िएटर्स में रिलीज के बावजूद इसका अपना दबदबा है। इस फिल्‍म ने छठे दिन 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसका अध‍िकतर हिस्‍सा IMAX वर्जन से है। इस एपिक साइंटिफिक-फिक्‍शन फिल्‍म ने छह दिनों में 18 करोड़ रुपये का नेट बिजनस किया है और भारत में सबसे बड़ी हॉलीवुड री-रिलीज ग्रॉसर बन गई है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 April 2025
बीते दिनों बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख ने अपना घर 'मन्‍नत' खाली कर दिया। वह अब पाली हिल इलाके में रह रहे हैं। वजह मन्‍नत का रेनोवेशन है। अब 'मिस्‍टर…
 22 April 2025
मेरठ में बॉलीवुड एक्टर ललित मनचंदा की आत्महत्या से सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 36 वर्षीय एक्टर ने अपने घर पर फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली।…
 22 April 2025
कार्तिक आर्यन अब नागराज बनने वाले हैं। यकीनन उनकी इस अगली फिल्म की झलक देखकर आपको कॉमिक बुक के फेमस किरदार नागराज की याद आ रही होगी। करण जौहर ने…
 22 April 2025
शाहरुख खान और रोहित शेट्टी ने 'चेन्नई एक्सप्रेस' के साथ बॉलीवुड को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी, लेकिन उनकी अगली फिल्म 'दिलवाले' बॉक्स ऑफिस पर वैसा जादू नहीं दिखा पाई जिसकी…
 22 April 2025
दुनिया भर में 22 अप्रैल को वर्ल्ड अर्थ डे इसलिए मनाया जाता है कि जमीन, पर्यावरण सरंक्षण, जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक संसाधनों के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। 'अवर पावर…
 22 April 2025
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्‍म 'केसरी चैप्‍टर 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्‍म जलियांवाला बाग कांड के बाद ब्रिटिश हुकूमत को कोर्ट में घसीटने वाले वकील सी.…
 22 April 2025
अनुराग कश्यप उस समय विवादों में घिर गए जब ब्राह्मण समुदाय के लोगों ने उनकी फिल्म 'फुले' में उनके चित्रण पर आपत्ति जताई। मामला तब और बढ़ गया जब उन्होंने…
 22 April 2025
अनन्या पांडे की कजिन अहान पांडे फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अहान यशराज फिल्म्स की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम…
 22 April 2025
यरुशलम: इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम वार्ता की मध्यस्थता कर रहे मिस्र और कतर के मध्यस्थों ने गाजा में शांति के लिए नया फॉर्मूला पेश किया है। बीबीसी ने…
Advt.