सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान की हीरोइन नजर आ रही हैं। जी हां, डेजी शाह। वह हाल में ही स्पॉट हुईं। इस दौरान वह थोड़ी परेशान नजर आईं। इसकी वजह थी कि अचानक उनकी बीच रास्ते में चप्पल टूट गई। इस वजह से वह काफी उलझन में दिखीं। इस वजह से वह जमीन पर बैठ गईं। डेजी शाह को जब पपाराजी ने देखा तो उन्हें कैप्चर किया। हालांकि डेजी शाह को लेने कुछ ही मिनटों में उनकी गाड़ी पहुंच गई। फिर वह आराम से गाड़ी में चली गईं। मगर इस वीडियो को देख यूजर्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं।डेजी शाह का वीडियो सामने आया है जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। इसके साथ ब्लैक हील्स भी पहनी हुई है। अचानक उनकी ब्लैक हील टूट गई। फिर वह सीढ़ियों पर बैठ गईं। वह पपाराजी को देखकर मुंह भी बनाती है। फिर पैप उनसे सॉरी कहते हैं। डेजी के इस वीडियो पर कुछ यूजर्स ने फनी कमेंट्स भी किए तो कुछ ने उनकी सिंपलसिटी की तारीफ की।
डेजी शाह की चप्पल टूटने पर फनी कमेंट्स
एक यूजर ने कहा कि देखो डेजी शाह कितनी सिंपल और आम लोगों की तरह है। वहीं एक यूजर ने लिखा- आपकी लाखों की चप्पल से अच्छी तो हमारी 100 रुपये वाली चप्पल है जो 1 साल चलती है। वहीं एक ने लिखा- महंगी चप्पल लेते हैं फिर एक बार पहनते हैं। पड़े पड़े ये हील्स खराब हो जाती है। फिर जब ये एक्ट्रेस पहनती हैं तो इज्जत का फलूदा हो जाता है।
सलमान खान और डेजी शाह
बता दें डेजी शाह ने सलमान खान के साथ जय हो फिल्म में काम किया है। वह फिल्मों में आने से पहले मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्या की अस्सिटेंट रह चुकी हैं। उन्होंने हेट स्टोरी 3, बॉडीगार्ड (कन्नड़), रेस 3 से लेकर राम रत्न जैसी फिल्मों में काम किया है।