टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक ने अपनी चौंकाने वाली फोटोज शेयर की हैं। जिसमें उनका हुलिया ही बिगड़ा नजर आ रहा है। इन तस्वीरों को देख उनके फैंस उनकी चिंता करने लगे। कुछ ने कहा कि क्या आपने एक्सपायर मेकअप यूज कर लिया क्या। वहीं कुछ ने रुबीना दिलैक के जल्द ठीक होने की कामना की। दरअसल रुबीना दिलैक की तबीयत ठीक नहीं है। वह बीमार हैं और इस वजह से उनके चेहरे पर सूजन आ गई है। यही वजह है कि रुबीना दिलैक के फैंस उनकी चिंता करने लगे।रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्हें बुखार, गला खराब और इंफेक्शन है। साथ ही उनके होठों पर सूजन भी हैं। वह फिलहाल बत्तख की तरह लग रही हैं। इस वजह से वह परेशान और इरीटेट भी हो गई हैं। साथ ही उन्हें खुदपर हंसी भी आ रही है कि ये कैसा हुलिया हो गया है।
रुबीना दिलैक हुईं बीमार, चेहरे की ऐसी हो गई हालत
तस्वीर में रुबीना दिलैक के होंठ सूजे हुए हैं। उन्होंने बताया कि बिना किसी फिलर यानी सर्जरी के उनके लिप्स ऐसे बत्तख जैसे हो गए हैं। साथ ही उनकी आंखों पर सूजन और चेहरा काफी कमजोर नजर आ रहा है। जैसा की रुबीना ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और इस वजह से उनके चेहरे पर काफी सूजन आ गई है।
रुबीना दिलैक के चेहरे को देख फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट
रुबीना दिलैक के इन फोटोज को देखकर फैंस ने उनके लिए चिंता चाहिर की तो कुछ ने उनका मजाक तक बना दिया। एक यूजर ने लिखा- लगता है मैडम ने एक्सपायर मेकअप यूज किया है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आपने ऐसा क्या खा लिया कि आपके चेहरे का ये हाल हुआ है। एक ने तो ये भी लिखा कि आप तो राखी सावंत जैसी दिख रही हो।