सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मंगलवार, 7 फरवरी को शादी के बंधन बंध गए। राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में इन दोनों ने सात फेरे लिए थे। शादी के तुरंत बाद दोनों वापस दिल्ली आ गए। इस बीच इनकी शादी की ढेर सारी तस्वीरें भी वायरल हुईं। हालांकि अब कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें यह लव बर्ड्स रिश्तेदारों संग नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्धार्थ और कियारा ने दिल्ली के घर में ही एक छोटी- सी पार्टी रखी थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त, परिवार के लोग और रिश्तेदार शामिल रहे। इस पार्टी की तस्वीरें जब सामने आईं तो फैंस भी हैरान रह गए। शादी के बाद हुई इस आफ्टर पार्टी के लिए सिड और कियारा ने कैजुअल लुक को चुना था। इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सारी लाइमलाइट अपने नाम कर रही हैं।सिद्धार्थ और कियारा के शादी के बाद हुई इस पार्टी की तस्वीरें काफी ज्यादा खूबसूरत हैं। इन तस्वीरों में कियारा ने फ्यूशिया पिंक दुपट्टे के साथ सिंपल सफेद सलवार सूट पहन रखा है। हालांकि तस्वीरों में ना एक्ट्रेस के माथे पर सिंदूर दिखा और ना ही गले में मंगलसूत्र। लेकिन हाथों में मौजूद चूडियां और उनके चेहरे की मुस्कान पूरे लुक में जान भर रही थी। वहीं दूसरी ओर दूल्हे राजा सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डेनिम और टी- शर्ट में कैजुअल लुक ही कैरी किया। तस्वीरों में यह दोनों करीबी रिश्तेदारों संग पोज देते नजर आ रहे हैं।
पपाराजी को नहीं दिया पोज
सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी शादी के अगले दिन यानी 8 फरवरी को ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। दोनों ने रिसेप्शन से पहले परिवार और दोस्तों के लिए पार्टी का आयोजन किया। यह पार्टी 9 फरवरी को सिद्धार्थ के दिल्ली वाले घर में रखी गई, जहां सारे रिश्तेदार भी मौजूद थे। इसी बहाने नई नवेली दुल्हन कियारा की मुंह दिखाई भी हो गई। सिद्धार्थ के घर चल रही पार्टी को कैमरों में कैद करने के लिए पपाराजी भी बेताब थे। गुरुवार की रात पपाराजी घर के बाहर ही खड़े रहे लेकिन इस बार सिड- कियारा ने पपाराजी के लिए पोज नहीं दिया।