सोनाक्षी-जहीर के रिसेप्शन वीडियो में रोती दिखीं रेखा, एक्ट्रेस ने बताया- शादी पर मिला है एक अनमोल तोहफा
Updated on
11-07-2024 05:28 PM
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने करीब 7 साल लंबे रिलेशनशिप के बाद फाइनली हाल ही में 23 जून को शादी रचाई। ये शादी खूब सुर्खियों में रही। शादी से ठीक पहले तक ये खबरें सामने आईं कि सोनाक्षी के घरवाले इस शादी से खुश नहीं है। हालांकि, बाद में शत्रुघ्न सिन्हा ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया और सबको खामोश रहने की हिदायत भी दी। वहीं अब सोनाक्षी सिन्हा का एक पोस्ट इस वक्त चर्चा में है जिसमें उन्होंने अपनी शादी पर मिले शानदार तोहफे का जिक्र किया है। वहीं सोनाक्षी और जहीर ने अपना रिसेप्शन वीडियो शेयर किया है, जिसमें रेखा से लेकर सलमान खान तक के साथ कपल की खास झलकियां नजर आ रही हैं।सोनाक्षी और जहीर ने रिसेप्शन पार्टी का वीडियो भी शेयर किया है। सोनाक्षी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, 'शादी, इसे महसूस और इंजॉय कीजिए वैसे ही जैसे हमने किया। हमारी शादी को परफेक्ट बनाने के लिए मेरे सभी दोस्तों, फैमिली और टीम का शुक्रिया। सोना और जहीर की शादी तो एक एपिक पार्टी तो बनती है बॉस।'