नब्बे के दशक में रवीना टंडन और अक्षय कुमार की जोड़ी का तगड़ा जलवा था। फिल्म 'मोहरा' के बाद से रवीना और अक्षय की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में हर किसी की पहली पसंद बन गई थी। देखते ही देखते अक्षय और रवीना का ऑनस्क्रीन रोमांस असल जिंदगी में भी नजर आने लगा और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। दोनों की सगाई हो चुकी थी और वो शादी भी करने वाले थे। लेकिन यह सगाई अचानक ही टूट गई और रवीना-अक्षय ने हमेशा के लिए अपने रास्ते अलग कर लिए। रवीना ने अब कई साल बाद अक्षय संग टूटी सगाई पर बात की है। साथ ही उन दावों पर भी रिएक्ट किया, जिनमें कहा गया था कि रवीना से ब्रेकअप के बाद अक्षय उनकी हमशक्लों को डेट करने लगे थे।सगाई टूटने के बाद Raveena Tandon और Akshay Kumar अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए और अलग-अलग लोगों से शादी करके घर बसा लिया। पर रवीना और अक्षय की उस टूटी सगाई की चर्चा आज भी होती है। उस टूटी सगाई के साथ रवीना का नाम अब भी जोड़ा जाता है। रवीना ने हाल ही एक पॉडकास्ट शो में इस बारे में बात की और कहा कि वह अपनी जिंदगी के उस पन्ने की यादों को भुला चुकी हैं।
टूटी सगाई पर यह बोलीं रवीना टंडन
'एएनआई' पॉडकास्ट शो में रवीना टंडन ने कहा, 'अभी भी यह चीज गूगल पर सामने आ जाती है। और ऐसे आती है जैसे कि इस सगाई में जो भी लोग शामिल रहे हों, उनके बीच एक युद्ध हुआ हो। हैलो, एक बार जब मैं उनकी (अक्षय) की जिंदगी से बाहर निकल आई तो मैं किसी और को डेट कर रही थी और वह किसी और को डेट करने लगे थे। तो फिर कहां से जलन आएगी?'
'लोग तलाक के बाद मूव ऑन कर जाते हैं, इसमें क्या बड़ी बात?'
रवीना ने कहा कि वह यह बात भूल चुकी हैं कि उनकी कभी अक्षय कुमार के साथ सगाई हुई थी। रवीना ने बताया कि अक्षय से सगाई टूटने के बाद उन्होंने उस मुद्दे से जुड़ी हर खबर और आर्टिकल से दूरी बना ली थी। इसलिए उन्हें याद भी नहीं कि कब अक्षय से सगाई हुई थी। रवीना को इस बात से हैरानी है कि वह तो इस वाकये के बाद जिंदगी में आगे बढ़ गईं, लेकिन लोग क्यों अभी भी उनकी उस टूटी सगाई को लेकर बैठे हैं।
अक्षय से मिलती हैं तो होती है बात
रवीना बोलीं, ''मोहरा' के दौरान हमारी जोड़ी हिट थी और अभी भी जब हम कभी एक-दूसरे से पब्लिकली टकराते हैं, तो हम सब खुशी से मिलते हैं और बात करते हैं। हर कोई जिंदगी में आगे बढ़ जाता है। लड़कियां कॉलेज में हर हफ्ते बॉयफ्रेंड बदलती हैं। लेकिन एक टूटी सगाई अभी भी मेरे दिमाग में अटकी है। पता नहीं क्यों? सब मूव ऑन कर जाते हैं। लोगों के तलाक होते हैं और वो भी जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं। इसमें कौन सी बड़ी बात है?'
रवीना ने अनिल थडानी से कर ली शादी
ऐसा कहा जाने लगा था कि अक्षय ने रवीना से सगाई टूटने के बाद उनकी हमशक्लों को डेट करना शुरू कर दिया था। रवीना से जब इस बारे में पूछा गया तो वह बोलीं कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं पढ़ा। रवीना ने अक्षय से रिश्ता टूटने के कुछ साल बाद फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी कर ली थी। उनकी एक बेटी राशा और बेटा रणबीर है। वहीं अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली। उनका भी एक बेटा आरव और एक बेटी नितारा है।