अक्षय संग टूटी सगाई पर रवीना ने कई साल बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- एक बात अब भी दिमाग में अटकी है

Updated on 08-02-2023 07:06 PM
नब्बे के दशक में रवीना टंडन और अक्षय कुमार की जोड़ी का तगड़ा जलवा था। फिल्म 'मोहरा' के बाद से रवीना और अक्षय की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में हर किसी की पहली पसंद बन गई थी। देखते ही देखते अक्षय और रवीना का ऑनस्क्रीन रोमांस असल जिंदगी में भी नजर आने लगा और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। दोनों की सगाई हो चुकी थी और वो शादी भी करने वाले थे। लेकिन यह सगाई अचानक ही टूट गई और रवीना-अक्षय ने हमेशा के लिए अपने रास्ते अलग कर लिए। रवीना ने अब कई साल बाद अक्षय संग टूटी सगाई पर बात की है। साथ ही उन दावों पर भी रिएक्ट किया, जिनमें कहा गया था कि रवीना से ब्रेकअप के बाद अक्षय उनकी हमशक्लों को डेट करने लगे थे।
सगाई टूटने के बाद Raveena Tandon और Akshay Kumar अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए और अलग-अलग लोगों से शादी करके घर बसा लिया। पर रवीना और अक्षय की उस टूटी सगाई की चर्चा आज भी होती है। उस टूटी सगाई के साथ रवीना का नाम अब भी जोड़ा जाता है। रवीना ने हाल ही एक पॉडकास्ट शो में इस बारे में बात की और कहा कि वह अपनी जिंदगी के उस पन्ने की यादों को भुला चुकी हैं।

टूटी सगाई पर यह बोलीं रवीना टंडन

'एएनआई' पॉडकास्ट शो में रवीना टंडन ने कहा, 'अभी भी यह चीज गूगल पर सामने आ जाती है। और ऐसे आती है जैसे कि इस सगाई में जो भी लोग शामिल रहे हों, उनके बीच एक युद्ध हुआ हो। हैलो, एक बार जब मैं उनकी (अक्षय) की जिंदगी से बाहर निकल आई तो मैं किसी और को डेट कर रही थी और वह किसी और को डेट करने लगे थे। तो फिर कहां से जलन आएगी?'

'लोग तलाक के बाद मूव ऑन कर जाते हैं, इसमें क्या बड़ी बात?'

रवीना ने कहा कि वह यह बात भूल चुकी हैं कि उनकी कभी अक्षय कुमार के साथ सगाई हुई थी। रवीना ने बताया कि अक्षय से सगाई टूटने के बाद उन्होंने उस मुद्दे से जुड़ी हर खबर और आर्टिकल से दूरी बना ली थी। इसलिए उन्हें याद भी नहीं कि कब अक्षय से सगाई हुई थी। रवीना को इस बात से हैरानी है कि वह तो इस वाकये के बाद जिंदगी में आगे बढ़ गईं, लेकिन लोग क्यों अभी भी उनकी उस टूटी सगाई को लेकर बैठे हैं।

अक्षय से मिलती हैं तो होती है बात

रवीना बोलीं, ''मोहरा' के दौरान हमारी जोड़ी हिट थी और अभी भी जब हम कभी एक-दूसरे से पब्लिकली टकराते हैं, तो हम सब खुशी से मिलते हैं और बात करते हैं। हर कोई जिंदगी में आगे बढ़ जाता है। लड़कियां कॉलेज में हर हफ्ते बॉयफ्रेंड बदलती हैं। लेकिन एक टूटी सगाई अभी भी मेरे दिमाग में अटकी है। पता नहीं क्यों? सब मूव ऑन कर जाते हैं। लोगों के तलाक होते हैं और वो भी जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं। इसमें कौन सी बड़ी बात है?'

रवीना ने अनिल थडानी से कर ली शादी

ऐसा कहा जाने लगा था कि अक्षय ने रवीना से सगाई टूटने के बाद उनकी हमशक्लों को डेट करना शुरू कर दिया था। रवीना से जब इस बारे में पूछा गया तो वह बोलीं कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं पढ़ा। रवीना ने अक्षय से रिश्ता टूटने के कुछ साल बाद फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी कर ली थी। उनकी एक बेटी राशा और बेटा रणबीर है। वहीं अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली। उनका भी एक बेटा आरव और एक बेटी नितारा है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
किरण राव एक फेमस फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'लापता लेडीज' से हर किसी का दिल जीता। हाल ही में, उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'धोबी घाट' को याद…
 11 January 2025
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। शुक्रवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने बताया कि उन्हें चिकनगुनिया हो गया है।…
 11 January 2025
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। इस पर एक्टर्स के बीच में शो छोड़ने, मेकर्स पर बकाया भुगतान न करने और सेट पर मानसिक…
 11 January 2025
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को कथित तौर पर हार्ट अटैक आया। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह…
 10 January 2025
अरमान और आशना की इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों की ये जोड़ी शानदार लग रही थी। वहीं इस पार्टी में तमाम सितारों के बीच लोगों की नजरें अनु मलिक की…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' अपने इंटरेस्टिंग मोड़ पर आ चुका है, जहां घर में बचे सारे खिलाड़ी विनर बनने की रेस में आगे निकलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 'बिग…
 10 January 2025
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…
 10 January 2025
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग 'ऊई अम्मा' से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना 'अजीब ओ…
Advt.