मिशन मजनू का प्रमोशन करते दिखे रश्मिका-सिद्धार्थ:स्टेज पर किया डांस, प्रमोशनल इवेंट में दिखी दोनों की गजब बॉन्डिंग
Updated on
27-12-2022 06:34 PM
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फिल्म 'मिशन मजनू' जल्द ही रिलीज होने वाली है। इससे पहले दोनों स्टार्स फिल्म का जोरदार प्रमोशन कर रहे है। अब हालही में मुंबई में फिल्म का एक प्रमोशनल इवेंट रखा गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में रश्मिका और सिद्धार्थ स्टेज पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म की रिलीज से पहले ही ऑफ स्क्रीन भी दोनों की केमिस्ट्री कमाल दिख रही है। लुक की बात करें तो इवेंट में सिद्धार्थ ने काफी फंकी लुक कैरी किया था, एक्टर प्रिंटेड ब्लू शर्ट में नजर आएं, वहीं रश्मिका लाइट शेड एथनिक शरारा आउटफिट में काफी खूबसूरत दिखीं। इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे है। बता दें, फिल्म मिशन मजनू अगले महीने 19 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।