अपने नटखट अंदाज से लोगों को एंटरटेन करने वाली राखी सावंत आज दुख की चादर में लिपटी हुई हैं। उन्होंने अपनी मां जया को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया है। मल्टी ऑर्गन फेलियर होने की वजह से जया भेड़ा ने जूहू के अस्पताल में आखिरी सांस ली और सबको छोड़कर अलग दुनिया में चली गईं। उनके जाने से एक्ट्रेस का रो-रोकर बुरा हाल है। पहले अस्पताल से वीडियो सामने आया था और अब मां के जाने के बाद राखी ने उनका आखिरी वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद पत्थर भी मोम बन जाएगा।
राखी सांवत (Rakhi Sawant Mother Death) अपनी मां से बहुत प्यार करती थीं। वह अक्सर उनका जिक्र करती थीं। बिग बॉस के घर में भी वह जितनी बार आई हैं, उन्होंने मां को याद किया है। उनसे जुड़े किस्से कंटेस्टेंट्स को सुनाए हैं। जब मराठी बिग बॉस से बाहर आईं। तब उन्हें मां के ब्रेन ट्यूमर होने की बात मालूम हुई। उसके बारे में वीडियो बनाकर बताया भी था। अब उनके जाने के बाद एक और वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह जमीन पर बैठे रो रही हैं और उनकी मां अस्पताल के बेड पर लेटी तड़प रही हैं।
मां का आखिरी वीडियो शेयर कर राखी रोईं
राखी सावंत ने वीडियो शेयर कर लिखा- आज मेरी मां का हाथ सर से उठ गया और मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा। आई लव यू मां। आपके बिना कुछ नहीं रहा। अब कौन मेरी पुकार सुनेगा और कौन मुझे गले लगाएगा मां। अब मैं क्या करूं। कहां जाऊं... आई मिस यू आई। वहीं, वीडियो में जया बेड पर लेटी हैं और सांस लेने में दिक्कत का सामना कर रही हैं। वहीं, पास में जमीन पर बैठी राखी रोए जा रही हैं और भगवान से उनको अपने पास बुलाने के लिए कह रही हैं। क्योंकि वह उन्हें इस दर्द में देख नहीं पा रही हैं।राखी की मां के निधन पर जैकी श्रॉफ का रिएक्शन
राखी सावंत की मां के निधन पर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सितारों में भी शोक की लहर है। एक्टर जैकी श्रॉफ ने कमेंट किया और कहा कि वह मां के जाने का दर्द समझ सकते हैं क्योंकि वह भी अपनी मां, पिता और भाई को खो चुके हैं। इसके अलावा रिद्दिमा पंडित, रश्मि देसाई, पवित्रा पुनिया, निशा रावल, राहुल वैद्य, अली गोनी, मान्या दत्ता समेत अनेय ने भी दुख जताया है और मां की आत्मा की शांति की दुआ की है।