राखी सावंत सिखाएंगी एक्टिंग! पति आदिल संग विवाद के बीच एकेडमी खोलने के लिए दुबई हुईं रवाना
Updated on
27-02-2023 07:40 PM
राखी सावंत मुश्किल दौर से गुजर रही थीं, लेकिन अब उन्होंने खुद को संभाल लिया है और वो काम पर वापस लौट आई हैं। राखी इन दिनों म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही हैं। सिर्फ यही नहीं, पति आदिल खान दुर्रानी संग चल रहे विवाद के बीच वो दुबई में अपना एक्टिंग एकेडमी भी खोल रही हैं। ये एकेडमी उन लोगों को ट्रेनिंग देगी, जो बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इसके लिए राखी दुबई रवाना हो चुकी हैं। जब राखी की मां बीमार थीं, उसी दौरान राखी ने एकेडमी खोलने की बात कही थी, लेकिन अब जाकर उनका ये सपना साकार हो रहा है।दुबई में राखी सावंत की एक्टिंग एकेडमी
इस बारे में जानकारी देते हुए राखी सावंत ने कहा, 'मैंने al Karama में एक एकेडमी खोली है, जो गल्फ और अन्य देशों के इच्छुक एक्टर्स को बॉलीवुड में काम करने के लिए ट्रेनिंग देगी।' म्यूजिक वीडियो की शूटिंग
Rakhi Sawant इन दिनों जो कुछ भी कर रही हैं, कुछ फैंस उनका साथ दे रहे हैं तो कई उन्हें ताने भी मार रहे हैं। कोई कहता है कि वो सिर्फ ड्रामा कर रही हैं तो कई उनपर तरस भी खाते हैं। बहरहाल, वो इन दिनों लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
राखी को खूब पड़े ताने!
राखी सावंत को पिछले हफ्ते ताना मारा गया, जब वो मैसूर में आदिल खान के पैरेंट्स के घर पहुंच गईं। उनके खूब वीडियो वायरल हुए, जिसमें कभी वो आदिल को 'गंजा' तो कभी 'ड्राइवर' बता रही हैं।