बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी अपनी अपकमिंग फिल्म 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' लेकर आ रहे हैं। जैसा कि फिल्म के टाइटल से ही साफ है कि फिल्म की कहानी महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे के विचारों के युद्ध की कहानी है। हालांकि, इस फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी का बयान सामने आ गया है जिसमें उन्होंने कहा कि वो ऐसी कोई फिल्म नहीं देखेंगे जहां हत्यारों को ग्लोरिफाई किया जाए। अब फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी ने तुषार के इसी बयान पर अपनी भी बातें रखी हैं।'गोडसे के बार में मैंने मनगढ़ंत बातें नहीं की हैं'
राजकुमार संतोषी ने नवभारतटाइम्स के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, 'गोडसे ने गांधी जी की हत्या की, लेकिन मैंने तो वो बात रखी है जो उसने खुद बयान दिया है। अपनी मनगढ़ंत तो बात रखी नहीं है। अगर आप ये चाहते हैं कि वो बयान भी सामने नहीं आना चाहिए तो ये तो गलत है। ये उसका राइट है और लोगों का भी राइट है सच जानना। हर आदमी का अधिकार है। और जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, उदाहरण के लिए मैंने भोपाल में भी देखा कि कुछ लोगों ने प्रोटेस्ट किया, मेरे पुतले जला दिए और धमकी दी है कि ये फिल्म अगर थिएटर में रिलीज होगी तो थिएटर जला देंगे।'गांधी से यही सीखा है आप लोगों ने?
उन्होंने आगे कहा, 'वो कह रहे हैं कि वो गांधी के फॉलोअर्स हैं और गांधी जी के बारे में हमने कुछ गलत बता दिया है। गांधी जी ने सत्य, अहिंसा और शांति की बात कही है...अगर रियल में गांधीजी फॉलोअर थे तो क्या गांधी जी अप्रूव करते इस बात को? ये तरीका था उनका प्रोटेस्ट करने का? कौन सी फिलॉसफी फॉलो करते हैं, किसको आदर्श मानते हैं? आपकी नाराजगी दिखाने का एक तरीका होता है, ये तरीका तो नहीं होता है कि थिएटर को आग लगा देंगे। गांधी से यही सीखा है आप लोगों ने? आपसे बेहतर तो गांधीवाद मैं हूं। मैंने आज तक वॉयलेंस को हथियार नहीं बनाया है। और प्रोटेस्ट किस बेस पर कर रहे हैं? ट्रेलर देख कर? इससे पता चलता है कितने नासमझ हैं आप।'
तुषार गांधी के लिए कही ये बात
संतोषी ने कहा, 'पिक्चर देखकर पता लगेगा न कि गांधी जी ने ये बात कही तो गोडसे ने क्या कहा या गांधी जी ये कहते हैं तो गोडसे का क्या जवाब है। फिल्म देखने के बाद आप रिएक्ट करो। टीजर से ही आपने मन बना लिया कि थिएटर को आग लगा देंगे। ये गलत है। तुषार गांधी से भी मैं ये कहना चाहूंगा कि एक बार फिल्म देखें और बताएं कि ये ये मैंने गलत दिखाया है, ऐसा नहीं था या ये सच नहीं है।'
तुषार गांधी ने कहा था- मैं ऐसी फिल्में नहीं देखना चाहता
बता दें कि हाल ही में ANI से बात करते हुए तुषार गांधी ने कहा था कि उनके लिए गोडसे एक हीरो है और अगर वो उसे हीरो की तरह दिखाते हैं तो इसमें कोई हैरानी नहीं। उन्होंने कहा था कि मैं ऐसी फिल्में नहीं देखना चाहता जो हत्यारों का महिमामंडन करे। बता दें कि यह फिल्म 26 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है।