'बिग बॉस 16' दर्शकों के जुड़ाव को समझने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है, जिसका श्रेय घरवालों के बीच लगातार बदलते रिश्तों को जाता है। बीबी 16 में सबसे चर्चित हाउसमेट्स में से एक रैपर एमसी स्टेन हैं। अब्दु रोज़िक और शिव ठाकरे के साथ उनके प्यारे से गपशप से लेकर उनके वन-लाइनर्स और स्लैंग तक, फैंस स्टेन और उनकी हरकतों को देखना पसंद करते हैं। आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी उन्हें खूब पसंद करते हैं। इनमें से ही एक हैं बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट राहुल वैद्य। राहुल का नया वीडियो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगा।राहुल वैद्य ने उतारी स्टेन की नकल
टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक कई सेलेब्स रैपर एमसी स्टेन (MC Stan) के गेमप्ले और बीबी हाउस में खुद को पेश करने के उनके अनोखे अंदाज की तारीफ करते देखे गए हैं। रैपर के गाने काफी ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं और उनका स्लैंग 'शेमड़ी' दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गया है। यहां तक कि सेलेब्स भी इसे दोहराते दिख रहे हैं।राहुल वैद्य ने दिशा को कहा 'शेमड़ी'
हाल ही में एक्स-बिग बॉस कंटेस्टेंट और फेमस सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी दिशा परमार (Disha Parmar) का एक रील वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में, राहुल अपनी पत्नी को SHEMBDI कहकर मज़ाक उड़ा रहे हैं और वे दोनों कहीं जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। बी बी हाउस में मैक स्टेन के वायरल स्लैंग शेमड़ी को वो बोलते हैं और फिर दिशा को बताते हैं कि इसका मतलब क्या होता है। राहुल ऐसे कई फनी वीडियोज बनाते रहते हैं।