'आप एक भारतीय से उसका देसीपना नहीं ले जा सकते'
सुदीप ने वीडियो शेयर कर लिखा है, 'आप एक इंडियन को देश से बाहर ले जा सकते हैं लेकिन एक इंडियन से उनका देसीपन नहीं ले जा सकते। हैपी बर्थडे माय फ्रेंड, सिस्टर, ब्रदर, साली... तुम बेस्ट हो। ईश्वर आशीर्वाद बनाए रखें।'
कौन हैं सुदीप दत्त, जानें
यहां बता दें कि सुदीप दत्त कोई प्रियंका चोपड़ा की बेस्ट फ्रेंड फ्रेंड तमन्ना दत्त के पति हैं। सुदीप नोएडा स्थित एक बिजनेसमैन भी हैं। सुदीप अक्सर प्रियंका और उनकी फैमिली के साथ तस्वीरें और विजुअल पोस्ट किया करते हैं। इन झलकयों में ये सभी एक परिवार की तरह नजर आया करते हैं।