प्रियंका और अर्चना की शिव-स्टैन से गंदी लड़ाई, बिग बॉस ने दी चेतावनी

Updated on 30-01-2023 06:36 PM
'बिग बॉस 16' में 29 जनवरी को 'रविवार का वार' में जबरदस्त धमाल देखने को मिला। टीना दत्ता के एविक्शन के बाद प्रियंका चौधरी और अर्चना गौतम, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन को निशाना बनाती नजर आएंगी। वहीं शालीन भनोट, जो अबतक बीमार और डिप्रेशन में नजर आ रहे थे, अब ठीक से लगने लगे हैं। वह शिव और स्टैन के साथ बैठकर टीना के एविक्शन का मजाक उड़ाते दिखे। इसकी झलक मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो में भी दिखी।
अर्चना इसी पर नाराज हो जाएंगी और शालीन को खूब खरी-खोटी सुनाएंगी। अर्चना, किचन एरिया में प्रियंका से कहती नजर आईं कि इस आदमी की वजह टीना अपनी छीछालेदर करवाकर घर से बाहर चली गई और इसने अपनी इमेज सुधार ली।


प्रियंका-अर्चना की शिव और स्टैन से लड़ाई

दिन 118 की शुरुआत प्रियंका और अर्चना से होती है, जो शिव ठाकरे, स्टैन के बारे में बात करती नजर आती हैं। अर्चना और प्रियंका इनडायरेक्टली शिव व स्टैन पर कमेंट करती नजर आती हैं। अर्चना की एमसी स्टैन के साथ लड़ाई हो जाती है। इसी लड़ाई में प्रियंका कूद पड़ती हैं और लड़ने लगती हैं। अर्चना कहती हैं कि स्टैन, साजिद की वजह से यहां तक आया है। उधर स्टैन, प्रियंका के पास आते हैं और पूछते हैं कि जब उनका झगड़ा नहीं है तो वह उनके और अर्चना के बीच क्यों कूदीं? दोनों एक-दूसरे पर गालियां देने और बदतमीजी करने का आरोप लगाते हैं। प्रियंका बहस के बीच 'सारे' बोलती हैं तो शिव को लगता है कि उन्होंने साले बोला है। इसी पर बवाल मच जाता है। प्रियंका, शिव पर बुरी तरह चढ़ जाती हैं। शिव वहां से चले जाते हैं और स्टैन से कहते हैं कि यहां से चलो। इनके मुंह ही नहीं लगना है। शिव शांत हो जाते हैं, लेकिन प्रियंका और अर्चना उन्हें उकसाती रहती हैं। शिव कहते हैं कि ये जो उनका प्रोवोकिंग का गेम है, वो खेलती रहें।

बिग बॉस ने शिव-प्रियंका को दी चेतावनी

बिग बॉस, शिव और प्रियंका को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं। बिग बॉस उनसे कहते हैं कि आप दोनों को इसलिए बुलाया है क्योंकि आप दोनों हमारी बातों को ठीक तरीके से समझते हैं। कितनी बार बताया गया है कि ऐसी कितनी चीजें हैं, जिनका इस घर में जिक्र तक नहीं करना है। जाति, धर्म, सम्प्रदाय और एक-दूसरे के काम पर कमेंट करें, यह सही नहीं है। अगर कोई आप दोनों का नाम लेकर इस तरह की बातों को बढ़ावा देना चाहे तो आपस में लड़ने की बजाय शांत करें। बिग बॉस आगे बताते हैं कि किस तरह कई बार चीजों को गलत तरीके से लिया जाता है। वह बताते हैं कि जब प्रियंका अपना चेहरा सही करते हुए कन्फेशन रूम में आ रही थीं तो सुम्बुल ने उनके लिए कहा कि देखो रोते हुए आ रही है। अब सिंपथी कार्ड लेना है। बिग बॉस शिव और प्रियंका को समझाते हैं और फिर जाने के लिए कहते हैं।

बिग बॉस के घर में भूत

उधर शालीन, टीना के बेघर होने का जश्न मनाते नजर आते हैं। वह स्टैन, शिव ठाकरे, सुम्बुल और निमृत के सामने बताते हैं कि किस तरह उन्हें आभास हो रहा था कि टीना बेघर हो जाएंगी। शालीन फिर रात को एक भुतहा कहानी सुनाते हैं। वह कहते हैं कि बिग बॉस के घर में एक आत्मा है और फिर कुछ वाकयों को कनेक्ट करते हैं। शिव, स्टैन और निमृत डर जाते हैं और सोच में पड़ जाते हैं।

अर्चना का सुम्बुल के पापा पर ताना!

सुबह को शालीन, स्टैन, शिव और निमृत के सामने फिर से टीना के जाने पर मजाक करते दिखे। शालीन ने एक्टिंग करते हुए कहा कि वह अब काफी बेहतर फील कर रहे हैं। किचन एरिया में अर्चना, निमृत से कहती हैं कि वह जब बाहर जाएंगी तो सुम्बुल के पापा को सैल्यूट करेंगी। उन्होंने कहा था कि बेटा तुम नॉमिनेशन की चिंता मत करो। फाइनल तक पहुंचाने का काम मेरा है। तब निमृत समझाती हैं कि सुम्बुल के पापा ने तो कुछ भी नहीं किया। बल्कि उन्होंने तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहा कि उनकी बेटी को वोट मत करो। वह उसे बाहर निकालना चाहते हैं।

शालीन संग प्रियंका-अर्चना की बहस

किचन एरिया में अर्चना और प्रियंका, शालीन के बारे में बात करती हैं। अर्चना कहती हैं कि शालीन ने 3 लड़कियों की घर में छवि खराब की और अपनी इमेज सुधारकर अच्छे बन गए। शालीन ये बातें सुन लेते हैं और वह किचन में आकर अर्चना से सवाल करते हैं। अर्चना से शालीन कहते हैं कि वह पीठ पीछे क्यों बोल रही हैं। इसी बात पर प्रियंका और अर्चना का शालीन से झगड़ा हो जाता है। बहस के बीच अर्चना, सौंदर्या का नाम घसीटती हैं तो शालीन भड़क जाते हैं। इसके बाद शो में शेखर सुमन की एंट्री होती है। वह अपने अंदाज में 'बिग बुलेटिन' की शुरुआत करते हैं और कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हैं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
किरण राव एक फेमस फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'लापता लेडीज' से हर किसी का दिल जीता। हाल ही में, उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'धोबी घाट' को याद…
 11 January 2025
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। शुक्रवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने बताया कि उन्हें चिकनगुनिया हो गया है।…
 11 January 2025
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। इस पर एक्टर्स के बीच में शो छोड़ने, मेकर्स पर बकाया भुगतान न करने और सेट पर मानसिक…
 11 January 2025
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को कथित तौर पर हार्ट अटैक आया। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह…
 10 January 2025
अरमान और आशना की इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों की ये जोड़ी शानदार लग रही थी। वहीं इस पार्टी में तमाम सितारों के बीच लोगों की नजरें अनु मलिक की…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' अपने इंटरेस्टिंग मोड़ पर आ चुका है, जहां घर में बचे सारे खिलाड़ी विनर बनने की रेस में आगे निकलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 'बिग…
 10 January 2025
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…
 10 January 2025
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग 'ऊई अम्मा' से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना 'अजीब ओ…
Advt.