तुषार कपूर की बातों से बुरी तरह चिढ़ गई थीं प्रीति जिंटा, कॉस्मेटिक सर्जरी पर एक्टर को मिलाया फोन, सिखाया सबक
Updated on
20-02-2025 02:03 PM
साल 2011 में 'कॉफ़ी विद करण' में जब तुषार कपूर आए थे तब नए विवादों का जन्म हुआ था। शो के सिग्नेचर रैपिड फ़ायर राउंड के दौरान, करण जौहर ने उनसे पूछा कि कॉस्मेटिक सर्जरी के बारे में उनके दिमाग में सबसे पहले कौन आता है। तुषार ने बिना ज़्यादा सोचे-समझे प्रीति ज़िंटा का नाम लिया था। इस पर रिएक्शन देते हुए उन्होंने तुरंत कहा, 'आउच। मुझे माफ कर दो, यह सिर्फ़ हैम्पर जीतने के लिए था।'इस कमेंट ने नए विवाद को जन्म दिया था, जिसके कारण प्रीति ने तुषार को फोन करके एपिसोड प्रसारित होने से पहले अपनी नाराज़गी जताई थी। बाद में उन्होंने क्लियर किया कि उनका कमेंट मज़ाक में किया गया था और फिर प्रीति की तारीफ भी की। प्रीति के बारे में अपने 'कॉस्मेटिक सर्जरी' कमेंट के बाद, तुषार ने पीटीआई को बताया कि प्रीति जिंटा ने उनके जवाब से परेशान होकर उन्हें फ़ोन किया था।