भारत में पेट्रोल की कीमत 131 दिन से स्थिर पर पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश में बदल गया भाव

Updated on 29-09-2022 06:58 PM

कच्चे तेल की कीमतें अब 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गई हैं। भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 131 दिन से स्थिर हैं, वहीं कई देशों में पेट्रोल सस्ता हो गया है। 20 जून की तुलना में 26 सितंबर 2022 को पड़ोसी नेपाल में एक लीटर पेट्रोल की औसत कीमत भारतीय रुपये में 113.30 रुपये रह गई है।  

globalpetrolprices.com पर एक अगस्त को जारी रेट के मुताबिक पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 75.89 रुपये पर थी, अब 26 सितंबर को 81.94 रुपये (INR) पर पहुंच गई थी। जबकि, भूटान में 100.52 रुपये से घट कर 82.18 रुपये पर आ गई है। अगर आर्थिक रूप से तबाह श्रीलंका की बात करें तो 20 जून को श्रीलंका में एक लीटर पेट्रोल की औसत कीमत 98.28 रुपये थी, वहीं एक अगस्त को 119.05 रुपये हो गई। अब 26 सितंबर को 121.37 रुपये पर पहुंच गई। 

भारत में औसतन 104 रुपये लीटर

दुनिया भर में पेट्रोल  (गैसोलीन) की औसत कीमत 103.74 रुपये प्रति लीटर है। हालांकि, अलग-अलग देशों के बीच इन कीमतों में काफी अंतर है। विभिन्न देशों में कीमतों में अंतर पेट्रोल के लिए विभिन्न टैक्सों और सब्सिडी के कारण है। वैसे भारत में पेट्रोल की कीमत अब कुछ शहरों में ही 100 रुपये प्रति लीटर के पार है, लेकिन औसतन यह 104 रुपये बिक रहा है।

इन 10 देशों में सबसे सस्ता पेट्रोल (26 सितंबर के रेट)

1) वेनेजुएला में एक लीटर पेट्रोल की औसत कीमत अगस्त में 1.73 रुपये थी, जो बढ़कर 1.81 रुपये हो गई।

2) दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल के मामले में दूसरे नंबर पर लीबिया का नाम है। यहां एक अगस्त को पेट्रोल की कीमत 2.42 रुपये प्रति लीटर थी, 26 सितंबर को भी 2.42 रुपये ही थी।
3) ईरान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत एक अगस्त को  4.16 रुपये थी, जो बढ़कर 4.36 रुपये हो गई।
4) अल्जीरिया में भी एक लीटर पेट्रोल अब 26.72 रुपये का हो गया है।
6) सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले देशों में से एक कुवैत में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 20 जून को 26.66 रुपये थी, अब 26 सितंबर से 27.60 रुपये हो गई है।

7)  अंगोला में पेट्रोल की कीमत 30.26 रुपये है।
 
8)  सस्ता पेट्रोल बेचने वाले देशों में 8वें स्थान पर तुर्कमेनिस्तान का नाम आता है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 34.98 रुपये है।


9)  सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले मुल्कों में 9वें स्थान पर कजाकिस्तान है। यहां एक लीटर पेट्रोल का दाम 35.80 रुपये लीटर है।


10)  सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले मुल्कों में 10वें स्थान पर नाइजीरिया का नाम है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 26 सितंबर से 35.89 रुपये है।

सबसे महंगा पेट्रोल बेचने वाले देश
दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल बेचने वाले देशों में टॉप पर हांगकांग है, जहां एक लीटर पेट्रोल के लिए 240.33 रुपये चुकाने पड़ते हैं। इसके बाद सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक है जहां, 179.83 रुपये चुकाने पड़ते हैं। वहीं आइसलैंड में 179.83 रुपये, बाराबडोस में 172.47 रुपये, नार्वे में 165.05 रुपये, स्विटजरलैंड में 160.68 रुपये और डेनमार्क में 159.03 रुपये लीटर पेट्रोल मिल रहा है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 January 2025
अलीगढ़ का युवक बादल बाबू प्रेमिका से मिलने के लिए बिना वीजा सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंच गया। वहां से अपनी मां को वीडियो कॉल कर कहा- जिसके लिए घर…
 03 January 2025
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का मशहूर रिसॉर्ट मार-ए-लागो लगातार सुर्खियों में है। ट्रम्प का कहना है कि मेरा रिसॉर्ट पूरे ब्रह्मांड का केंद्र है। ट्रम्प के चुनाव जीतने…
 03 January 2025
बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने शेख हसीना के पिता और पूर्व राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान की विरासत को मिटाना शुरू कर दिया है। मौजूदा सरकार ने बांग्लादेश की पाठ्य पुस्तकों में…
 03 January 2025
रूस में रह रहे सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद को जान से मारने की कोशिश की गई है। ब्रिटिश अखबार द सन के मुताबिक 59 साल के असद…
 03 January 2025
FBI ने गुरुवार को कहा कि न्यू ऑरलियन्स हमले में शमसुद्दीन जब्बार अकेला आतंकवादी था और वह इस्लामिक स्टेट (ISIS) का समर्थक था। वह इसी साल गर्मियों में ISIS में…
 03 January 2025
कोविड-19 के 5 साल बाद चीन में फिर एक बार नए वायरस का संक्रमण फैल रहा है। इसके लक्षण भी कोरोना वायरस की तरह ही है। इस नए वायरस का…
 02 January 2025
रूस की सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी गाजप्रोम और यूक्रेन के बीच पाइपलाइन के जरिए यूरोपीय देशों को गैस भेजने का समझौता अब टूट गया है। अलजजीरा के मुताबिक गाजप्रोम ने…
 02 January 2025
अमेरिकी राज्य न्यूयॉर्क के क्वीन्स शहर में बुधवार देर रात एक नाइट क्लब में गोलीबारी हुई है। इस गोलीबारी में लगभग 11 लोग घायल हुए हैं।हमलावर ने एक 12 साल…
 02 January 2025
यूरोपीय देश मोंटेनेग्रो में नए साल के मौके पर एक शख्स ने बार में फायरिंग कर अपने ही परिवार के सदस्यों समेत 10 लोगों की हत्या कर दी। मरने वालों…
Advt.