कन्नड़ एक्टर दर्शन को हाल ही एक कार्यक्रम के दौरान एक शख्स ने चप्पल मार दी है। यह घटना तब हुई जब दर्शन अपनी अपकमिंग फिल्म 'क्रांति' का प्रमोशन कर रहे थे। इसी दौरान का एक वीडियो सामने आया है। दर्शन की गिनती कन्नड़ फिल्मों के सबसे विवादित एक्टर्स में की जाती है। वह अकसर ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।
इवेंट के दौरान एक्टर पर फेंकी गई चप्पल
कर्नाटक के होसपेट में एक्टर दर्शन अपनी नई फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे। उनकी फिल्म क्रांति जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के नए गाने को लॉन्च करने के लिए इवेंट का आयोजन किया गया था। फैंस की भारी भीड़ भी वहां पर उमड़ आई थी। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि दर्शन जब जनता से बात करने के लिए स्टेज पर पहुंचे तो भीड़ में से किसी ने उन पर चप्पल फेंककर मार दी। जो उनके कंधे पर जाकर लगी। हालांकि, अभी तक चप्पल फेंकने वाले शख्स की पहचान नहीं हो सकी है।
विवादित बयान को लेकर निशाने पर आए दर्शन
बताया जा रहा है कि दर्शन के खिलाफ ये गुस्सा उनके एक बयान के बाद भड़का है। दरअसल, उन्होंने अपने एक हालिया इंटरव्यू में कहा था कि 'भाग्य की देवी हमेशा आपका दरवाजा नहीं खटखटाती, अगर वह दरवाजा खटखटाए तो उसे पकड़ लीजिए और घसीटकर कमरे में ले जाइए। वहां आप उसके सारे कपड़े उतार दीजिए'। यदि तुम उसे कपड़े दोगे, तो वह बाहर चली जाएगी'। इसी बयान को लेकर लोगों में दर्शन के प्रति बहुत गुस्सा है और वो एक्टर की जमकर आलोचना कर रहे हैं। यूजर्स का कहना था कि दर्शन की बात बेहद निंदनीय है और औरतों के प्रति उनकी खराब सोच को दिखाती है। साथ ही यूजर्स ने कहा कि एक्टर ने देवी का भी अपमान किया है। कई यूजर्स ने उन्हें चीप भी बताया था। कई अन्य यूजर्स ने कहा था कि एक्टर ने हद पार कर दी है। इसके अलावा फोन पर हुई बातचीत में कथित तौर पर दर्शन को मीडिया को इस बात के लिए बुरा-भला कहते हुए सुना गया था कि मीडिया ने उनकी जिंदगी के हर पहलू को जांच के दायरे में ला खड़ा किया है। इसके बाद से कई न्यूज चैनल्स ने दर्शन की फिल्म 'क्रांति' के प्रमोशनल इवेंट्स को बायकॉट कर दिया था।