कोरोना काल से बॉक्स ऑफिस पर हरियाली को तरस रहे सिनेमाहॉल इस वक्त 'पठान' की वजह से जैसे लहलहा उठा है। शाहरुख खान की 'पठान' ने जैसे बॉलीवुड को बॉक्स ऑफिस पर फिर से खड़े होने की एक नई उम्मीद दे दी है। हाल के साल में एक से बढ़कर एक फिल्में आईं जिसे लोगों ने सिरे से नकार दिया और ये सब इंडस्ट्री के लिए किसी खतरे से कम नहीं था। आखिरकार इस भंवर से बॉलीवुड को बाहर निकालने में शाहरुख की फिल्म 'पठान' का मैजिक काम कर गया। 'पठान' का पांचवें दिन यानी रविवार को भी बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका रहा और शुरुआती अनुमान पर यकीन करें तो फिल्म ने 30-40 करोड़ नहीं, बल्कि 65 करोड़ रुपये के आसपास कमाई कर डाली है। इस तरह 5 दिनों में 'पठान' ने देसी बॉक्स ऑफिस पर 276.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
पिछले 6 साल में बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फिल्म
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी 'पठान' ने रीजनल वर्जन (तेलुगू, तमिल) में भी ठीक-ठाक कमाई की है। शनिवार तक इन दोनो भाषाओं में फिल्म ने 7.5 करोड़ रुपये कमा लिए थे। जबकि रविवार की कमाई 2 करोड़ रुपये है। इस तरह तमिल और तेलुगू में भी पहले वीकेंड में 9.5 करोड़ रुपये के करीब कमाई हो चुकी है। इस तरह देशभर में तीनों भाषाओं को मिलाकर 'पठान' ने फर्स्ट वीकेंड में 286 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। तमाम बायकॉट और विरोधों के बावजूद फिल्म का जादू बॉक्स ऑफिस पर फेल नहीं हो सका। पिछले 6 साल में यह फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म की लिस्ट में टॉप पर पहुंच चुकी है।