शाहरुख खान की 'पठान' का धुआंधार कलेक्शन जारी है। महज 4 दिन में फिल्म 200 करोड़ के क्लब में पहुंच चुकी है। इसी के साथ 'पठान' ने केजीएफ 2 और बाहुबली 2 को पछाड़ते हुए तेजी से 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने का रिकॉर्ड भी कायम कर लिया है। केजीएफ 2 को 200 करोड़ कमाने के लिए 5 दिन का समय लगा था तो बाहुबली 2 को 6 दिन का। जबकि 'पठान' ने सिर्फ 4 दिन में ये कारनामा कर दिया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म दुनियाभर में कमाल कर रही है। 25 दिसंबर को 100 देशों में इसे 8000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पठान' (Pathan) ने चौथे 57 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हुए 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ इसकी कुल कमाई 212 करोड़ के पार हो गई है। 'पठान' (Pathaan Collection) ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये कमाते हुए खाता खोला था जबकि दूसरे दिन इसकी कमाई 68 करोड़ के पार चली गई थी। मगर तीसरे दिन इसे झटका लगा और इसने 39 करोड़ रुपये कमाए। अब शनिवार को वीकेंड के डे पर चौथे दिन इसने 55 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब तक की टॉप वीकेंड फिल्में
'पठान' अपने वीकेंड में पहुंच चुकी है। पहला रविवार भी इसके लिए बेहद खास होने वाला है। अभी तक टॉप वीकेंड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 है इसने पहले वीकेंड पर 140 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं बाहुबली 2 दूसरे नंबर पर है। इसने पहले वीकेंड 127 करोड़ का कलेक्शन किया था। मगर 'पठान' ने इस रिकॉर्ड को पहले ही तोड़ चुकी है। वीकेंड पर 'पठान' 250 करोड़ के क्लब को पार कर सकती है।
TOP INDIA FIRST WEEKEND ALL TIME
केजीएफ 2 - 140 करोड़ रुपये
बाहुबली 2- 127 करोड़ रुपये
संजू- 119 करोड़ रुपये
टाइगर जिंदा है- 114 करोड़ रुपये
सुल्तान- 105 करोड़ रुपये
दंगल- 104 करोड़ रुपये
ब्रह्मास्त्र- 102 करोड़ रुपये
बजरंगी भाईजान- 101 करोड़ रुपये
रेस 3- 100 करोड़ रुपये
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान- 98 करोड़ रुपयेक्यों लोगों के लिए जुनून बन गई 'पठान'
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म 'पठान' लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। थिएटर्स की रौनक एक बार फिर लौट आई है। फैंस को इसका एक्शन, कॉस्ट्यूम, म्यूजिक से लेकर स्टार्स की दमदार एक्टिंग खूब पसंद आ रही है। फिर ये फिल्म इसीलिए भी खास है क्योंकि शाहरुख खान ने 4 साल बाद कमबैक किया है।