परेश रावल ने बताया 'हेरा फेरी 3' में होगा इंटरनैशनल स्कैम, कार्तिक आर्यन के रोल पर कही यह बात

Updated on 24-02-2023 07:55 PM
जब से यह अनाउंसमेंट हुई है कि 'हेरा फेरी 3' बन रही है, तब से फैन्स जश्न में डूबे हैं। उनकी एक्साइटमेंट तब और बढ़ गई जब अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी ने हाल ही इस फिल्म के टीजर की शूटिंग की। सेट से सामने आई तीनों स्टार्स की तस्वीर को देख फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कई दिन से 'हेरा फेरी 3' ट्विटर पर ट्रेंड में है और फैन्स इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट पाने को बेताब हैं। साल 2000 में पहला पार्ट 'हेरा फेरी' आया था, जो हिट रहा। फिर 2006 में 'फिर हेरा फेरी' आई जो ब्लॉकबस्टर रही। तभी से यह फ्रैंचाइज फैन्स के लिए फिल्म नहीं बल्कि एक 'इमोशन' बन गई। परेश रावल 'हेरा फेरी 3' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही उन्होंने 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग से लेकर इसमें कार्तिक आर्यन के बारे में बात की। बातों-बातों में परेश रावल फिल्म के प्लॉट का हिंट भी दे गए।
कुछ महीने पहले जब ऐसी खबरें आई थीं कि Akshay Kumar अब 'हेरा फेरी' फ्रैंचाइज का हिस्सा नहीं होंगे और उनका राजू का किरदार अब कोई और एक्टर निभाएगा तो फैन्स दुखी हो गए थे। तब उन्होंने ट्विटर पर 'नो अक्षय कुमार नो हेरा फेरी' ट्रेंड करना शुरू कर दिया था। बाद में Suniel Shetty और Paresh Rawal ने भी कहा कि अक्षय के बिना यह फ्रैंचाइज अधूरी है। तब सुनील शेट्टी ने यह भी कहा था कि वह 'हेरा फेरी 3' के लिए अक्षय कुमार को मनाएंगे और बात करेंगे। मालूम हो कि अक्षय ने Hera Pheri 3 इसलिए छोड़ी क्योंकि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी और इसमें कुछ बदलाव का सुझाव दिया था।

'हेरा फेरी 3' में अक्षय की वापसी से खुश

लेकिन अब परेश रावल खुश हैं कि 'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार की वापसी हो गई है। परेश रावल, अक्षय और सुनील शेट्टी के साथ एक बार फिर 'हेरा फेरी' करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। परेश रावल ने 'मिड डे' से बातचीत में कहा कि दोनों ही एक्टर अपने काम को लेकर बिल्कुल भी इनसिक्यॉर नहीं हैं। उन तीनों की जो ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री है, वो फिल्मी पर्दे पर भी नजर आती है।

'हेरा फेरी 3' में होगा इंटरनैशनल स्कैम

'हेरा फेरी' में एक मकान मालिक और उसके दो 'निठल्ले' किराएदारों की कहानी दिखाई गई। ये तीनों मिलकर बहुत ही कम वक्त में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने की प्लानिंग करते हैं। लेकिन इस चक्कर में वो क्या-क्या कर बैठते हैं, इसे मजेदार तरीके से फिल्म में दिखाया गया था। परेश रावल ने आगे बताया कि 'हेरा फेरी 3' में अब बाबू भैया, राजू और श्याम तीनों मिलकर इंटरनैशनल लेवल का स्कैम करेंगे। वो तीनों विदेश जाएंगे और वहां 'हेरा फेरी' करेंगे।

विदेश में इन जगहों 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग

परेश रावल ने कहा, 'हम तीन महीनों में 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग शुरू करेंगे। शूट मुंबई में होगा और यह काफी लंबा होगा। चूंकि बाबू भैया, राजू और श्याम इस बार विदेश जाएंगे, इसलिए शूटिंग अबू धाबी से लेकर दुबई और लॉस एंजेलिस समेत कई इंटरनैशनल लोकेशंस पर शूट की जाएगी।'

'हेरा फेरी 3' में कार्तिक आर्यन क्या करेंगे?

एक्टर कार्तिक आर्यन को भी 'हेरा फेरी 3' में एक नए रोल के लिए साइन किया गया था, जिसकी अनाउंसमेंट 2022 में की गई थी। चूंकि 'हेरा फेरी 3' में परेश रावल, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार अपने किरदारों में वापसी करेंगे, ऐसे में कार्तिक आर्यन का क्या रोल होगा, इसे लेकर भी लोगों के मन में सवाल है। कार्तिक आर्यन 'हेरा फेरी 3' में क्या करेंगे? इस बारे में पूछे जाने पर परेश रावल ने कहा, 'जहां तक मुझे याद है, पहले अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन दोनों ही 'हेरा फेरी 3' करने वाले थे। लेकिन बात नहीं बनी। अब हुआ क्या, मुझे पता नहीं।' 'हेरा फेरी 3' को इस बार फरहाद सामजी डायरेक्ट करेंगे। जहां 'हेरा फेरी' को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था, वहीं 'फिर हेरा फेरी' नीरज वोरा ने डायरेक्ट की थी।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
किरण राव एक फेमस फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'लापता लेडीज' से हर किसी का दिल जीता। हाल ही में, उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'धोबी घाट' को याद…
 11 January 2025
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। शुक्रवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने बताया कि उन्हें चिकनगुनिया हो गया है।…
 11 January 2025
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। इस पर एक्टर्स के बीच में शो छोड़ने, मेकर्स पर बकाया भुगतान न करने और सेट पर मानसिक…
 11 January 2025
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को कथित तौर पर हार्ट अटैक आया। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह…
 10 January 2025
अरमान और आशना की इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों की ये जोड़ी शानदार लग रही थी। वहीं इस पार्टी में तमाम सितारों के बीच लोगों की नजरें अनु मलिक की…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' अपने इंटरेस्टिंग मोड़ पर आ चुका है, जहां घर में बचे सारे खिलाड़ी विनर बनने की रेस में आगे निकलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 'बिग…
 10 January 2025
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…
 10 January 2025
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग 'ऊई अम्मा' से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना 'अजीब ओ…
Advt.