शाहिद को ऐसे मिली थी पहली फिल्म
आर्यन के म्यूजिक वीडियो 'आंखों में' में शाहिद कपूर पर प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की नजर पड़ी और वो शाहिद को कास्ट करने के लिए बेताब हो गए। हालांकि, उनसे मीटिंग के बाद रमेश ने सोचा कि अभी शाहिद सिर्फ 20 साल के हैं और एक्टर बनने के लिए बहुत यंग और कम वजन भी था, इसलिए उन्होंने कुछ साल का और इंतजार करना मुनासिब समझा। इस बीच शाहिद को Style में काम करने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया, क्योंकि उनकी रमेश से बात हो चुकी थी। इसके बाद साल 2003 में रमेश ने 'इश्क विश्क' में शाहिद को कास्ट किया। ये फिल्म जब रिलीज हुई, तब औसत रही, लेकिन बाद में इसे सफलता मिली। अपने डेब्यू के लिए शाहिद ने खुद पर काफी मेहनत भी की, उन्होंने अपनी बॉडी बनाई और नसीरुद्दीन शाह और सत्यदेव दुबे की एक्टिंग वर्कशॉप भी अटेंड की। कई फ्लॉप फिल्म करने के बाद शाहिद को साल 2006 में 'विवाह' फिल्म से आखिरकार जबरदस्त सफलता मिली और फिर 2007 में आई 'जब वी मेट' से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।