बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण को लाइव शो का वीडियो सामने आने के बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। उदित नारायण ने हाल ही में स्टेज के पास खड़ी एक फैन को किस किया था, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ।इस वीडियो में महिला फैन को चूमते देख लोगों ने उदित नारायण की जमकर आलोचना की। हाल ही में उदित नारायण डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ 'द रोशन्स' की सक्सेस पार्टी में शामिल हुए। फोटो खिंचवाते समय, पपाराज़ी ने उनसे मज़ाक किया और किस मांगते हुए कहा, 'सर, एक किस हो जाए।'
लोगों ने भी उड़ाया मजाक
सिंगर ने इसे हंसी में उड़ा दिया और चले गए। जैसे ही वीडियो सामने आया लोगों ने इस वीडियो पर कॉमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा- तब तक ये एक फन और गेम है जब तक उदित पपाराजी को पकड़कर अपनी इच्छा पूरी नहीं कर लेते। दूसरे ने कहा- पीछे खड़ी लेडी का हाल देखो, वो परेशान दिख रही कि कहीं अचानक से किस करके हमला न हो जाए।
मंच के पास फैन के साथ सेल्फी लेते समय हुई गड़बड़
हाल ही में फरवरी 2025 में एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया जिसमें उदित नारायण 'टिप टिप बरसा पानी' वाले परफॉर्मेंस के दौरान महिला फैन के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया था। इसके बाद मंच के पास फैन के साथ सेल्फी लेते समय, एक महिला ने उनके गाल पर किस किया। स्थिति तब बिगड़ गई जब उदित ने उसके होठों पर किस करके उसका जवाब दिया। एक और ने कहा- बेटा कहता है बड़ा नाम करेगा, पापा हमारा ऐसा काम करेगा।
उदित नारायण ने इसपर रिएक्शन देते हुए कहा
एचटी सिटी के साथ एक इंटरव्यू में उदित नारायण ने इसपर रिएक्शन देते हुए कहा, 'फैंस इतने दीवाने होते हैं ना, हम लोग ऐसे नहीं हैं। हम शरीफ लोग हैं। कुछ लोग इसे बढ़ावा देते हैं और इसके जरिए अपने प्यार दिखाते हैं, उड़ाके क्या करना है। अब इस चीज को।'