'पैसों से ऑस्कर भी खरीद लिया गया'... जैकलीन के मेकअप आर्टिस्ट ने 'नाटू-नाटू' की जीत पर उठाया सवाल
Updated on
15-03-2023 12:32 AM
एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का धमाकेदार डांस नंबर 'नाटू नाटू' और डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' ने सोमवार को भारत के लिए ऑस्कर में इतिहास रच दिया। अपनी-अपनी कैटेगरी में दोनों को ऑस्कर अवॉर्ड मिले। पहली बार, दो भारतीय फिल्मों ने इस साल ऑस्कर जीता है, जिससे देश भर में जश्न मनाया गया। हालांकि, सभी प्यार, तारीफों और तालियों के बीच, जैकलीन फर्नांडीज के मेकअप कलाकार और करीबी दोस्त शान मुत्तथिल ने विनर्स पर एक चुटकी ली और आरोप लगाया कि ये अवॉर्ड खरीदा जा सकता है और इसे खरीदा गया है।'नाटू-नाटू' की जीत पर सवाल
'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) की ऐतिहासिक जीत की घोषणा करने वाली एक इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में ले शान ने लिखा, 'हाहाहाह यह बहुत मज़ेदार है। मैंने सोचा था कि केवल भारत में ही हम अवॉर्ड खरीद सकते हैं। लेकिन अब ऑस्कर भी। पैसा और हम सब क्या हासिल कर सकते हैं। जब हमारे पास पैसा हो। यहां तक कि ऑस्कर भी ले लो।'ये गाने थे नॉमिनेट
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि जैकलीन (Jacqueline Fernandez) स्टारर 'टेल इट लाइक अ वुमन' का गाना 'तालियां' भी बेस्ट गाने में ऑस्कर के लिए दावेदार था। इसी कैटेगरी में कंपीट करने वाले बाकी के गानों में 'टॉप गन: मेवरिक' से लेडी गागा का 'होल्ड माई हैंड', 'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' से रिहाना का 'लिफ्ट मी अप' और सोन लक्स, मित्सकी, डेविड बायरन का 'दिस इज़ ए' शामिल हैं। लेकिन RRR के गाने ने बाजी मार ली।
एमएम केरावनी और चंद्रबोस की 'आरआरआर' से 'नाटू नाटू' ने अवॉर्ड जीतकर सभी को पछाड़ दिया।