बदतमीजी करने पर नोरा फतेही ने एक्टर को जड़ा जोरदार तमाचा, बोलीं- उसने मेरे बाल खींचे थे
Updated on
01-03-2023 08:18 PM
टीवी शोज की जज, डांसर, सिंगर और बिग बॉस फेम नोरा फतेही ने पिछले साल अपने साथ हुए अजीबोगरीब मामले को शयेर किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे एक बार उनके को-एक्टर ने उनके साथ मिसबिहेव किया था। इसके चलते दोनों के बीच काफी झगड़ा हो गया था। नोरा ने बताया था कि उन्होंने अपने को-एक्टर को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद एक्टर ने भी उनके बाल पकड़ लिए थे और दोनों के बीच हाथापाई हो गई थी। नोरा ने इस घटना के बारे में कपिल शर्मा शो में बताया था कि कैसे सेट पर उनकी भयंकर वाली फिजिकल फाइट हो गई थी।नवंबर 2022 में जब नोरा फतेही (Nora Fatehi) कपिल शर्मा शो में आई थीं तो उन्होंने अपने एक हादसे के बारे में बताया था। नोरा ने कहा कि वह अपने को-एक्टर के साथ जंगल में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी। वह मेरे साथ बदतमीजी कर रहा ता। मैंने उसे थप्पड़ मार दिया और फिर उसने थप्पड़ मुझे मारा। इसके बाद दोबारा मैंने भी थप्पड़ मारा। उसने मेरे बाल खींचे। तो बहुत बुरा वाला झगड़ा हो गया। नोरा उस एक्टर को कु** भी कहती हैं जिसे सुन जोर से कपिल हंस पड़ते हैं।नोरा फतेही के थप्पड़कांड को सुन कपिल शर्मा हैरान
नोरा फतेही की इस अगली फाइट के बारे में सुनकर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी हैरान रह गए। वहीं अर्चना पूरन सिंह की हैरानी जताती हैं। बता दें ये एपिसोड तब आया था जब आयुष्मान खुराना के साथ नोरा फतेही कपिल शर्मा शो में एन एक्शन हीरो फिल्मों को प्रमोट करने पहुंची थीं। महाठग के केस में
बता दें नोरा फतेही का नाम महाठग सुकेश चंद्रशेखर वाले मामले में सामने आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोरा इस मामले में सरकारी गवाह बन चुकी हैं। इस केस में जैकलीन फर्नांडिस व कई अन्य एक्ट्रेस से भी जांच एजेंसी पूछताछ कर चुकी हैं।