तीन दिग्गजों पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, रणवीर ने दोस्त को बचाया! राशन के लिए मचा घमासान
Updated on
24-07-2024 05:32 PM
'बिग बॉस OTT 3' अपने पूरे शबाब पर है। शो के ग्रैंड फिनाले में जहां अब डेढ़ हफ्ते ही बचे हैं, वहीं घर में तकरार बढ़ती जा रही है। मंगलवार के एपिसोड में हमने देखा कि रणवीर शौरी 'कैप्टन ऑफ द हाउस' बन गए हैं, वहीं मिड वीक एविक्शन में सना सुल्तान और अदनान शेख के घर से बेघर होने के बाद अब एक बार फिर नॉमिनेशन की बारी आई है। इस नॉमिनेशन में रणवीर शौरी को कैप्टन होने के नाते स्पेशल पावर मिला, जिसमें उन्होंन अरमान मलिक को बचा लिया है। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने तीन कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर दिया है।
'द खबरी' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते के नॉमिनेशन में बिग बॉस ने रणवीर शौरी से चार नाम मांगे। उनसे पूछा गया कि वह घर में मौजूद किस एक सदस्य को नॉमिनेशन से बचाना चाहते हैं? साथ ही ये कि वो किन तीन कंटेस्टेंट को सीधे-सीधे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करना चाहते हैं?
कैप्टन रणवीर ने दोस्त अरमान मलिक को बचाया
बताया जाता है कि रणवरी शौरी ने शो में अपने सबसे करीबी दोस्त अरमान मलिक को नॉमिनेशन से बचा लिया है। यूट्यूबर अरमान मलिक को बिग बॉस ने सजा के तौर पर पूरे सीजन के लिए घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया था। यह सजा उन्हें विशाल पांडे को थप्पड़ मारने के कारण मिली थी।
ये तीन कंटेस्टेंट हुए घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट
'कैप्टन ऑफ द हाउस' रणवीर शौरी ने जिन तीन कंटेस्टेंट्स को इस हफ्ते शो से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया है वो लवकेश कटारिया, विशाल पांडे और शिवानी कुमारी हैं। हालांकि, इन तीन में से दो नाम बहुत चौंकाने वाले नहीं हैं, क्योंकि रणवीर पहले ही दिन से लवकेश को पसंद नहीं करते। जबकि विशाल से भी उनकी नहीं बनती हैं। हां, उन्होंने सना मकबूल की जगह शिवानी कुमारी को नॉमिनेट किया है, यह जरूर चौंकाने वाला फैसला है। वैसे, सना मकबूल और रणवीर खुद इस वक्त 'बाहरवाला' बने हुए हैं। लिहाजा, नियम के मुताबिक इनमें से कोई एविक्ट नहीं हो सकता।
राशन टास्क में आपस में भिड़े घरवाले
इस बीच, बुधवार के एपिसोड का प्रोमो भी जारी किया जा चुका है। 24 जुलाई के एपिसोड में घर में राशन का टास्क होगा। इस दौरान रणवीर शौरी संचालक की भूमिका निभाएंगे। जबकि कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर आरोप लगाएंगे। तीस सेकेंड के प्रोमो में हम देखते हैं कि सना मकबूल, नेजी, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी को बाकी के तीन सदस्यों अरमान मलिक, कृतिका मलिक और सई केतन राव पर इल्जाम लगाने को कहा जाता है। इस कारण एक बार फिर घमासान मचता है।
अरमान मलिक पर लगी आरोपों की झड़ी
प्रोमो में अरमान मलिक पर सबसे ज्यादा आरोप लगते हुए दिखाया गया है। सना मकबूल और लवकेश कटारिया इस कार्य में सबसे आगे हैं। इस कारण दोनों की अरमान मलिक से तीखी बहसबाजी भी होती है। एक मौका ऐसा आता है, जहां अरमान मलिक आरोप लगा रहे लवकेश कटारिया को 'दोगला' तक कह देते हैं।
किरण राव एक फेमस फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'लापता लेडीज' से हर किसी का दिल जीता। हाल ही में, उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'धोबी घाट' को याद…
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। शुक्रवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने बताया कि उन्हें चिकनगुनिया हो गया है।…
'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…