फाइनली 'पठान' आ गया है। कुर्सी की पेटी बांध लें क्योंकि मौसम बदल चुका है। इसकी आंधी में कइयों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई है। बायकॉट गैंग की भी बोलती ही बंद हो गई है। इतना ही नहीं, वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो इसने 6 दिन में 600 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। अब इसी को देखते हुए कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'शहजादा' की रिलीज को रीशेड्यूल कर दिया है। अब वो किस दिन सिनेमाघरों में आएगी, चलिए बताते हैं। साथ ही ऐसा क्यों किया गया है, उस पर भी चर्चा करेंगे।बॉक्स ऑफिस पर Pathaan की ताबड़तोड़ कमाई को देखते हुए Kartik Aaryan की 'शहजादा' की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। पहले ये फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में उतारनी थी लेकिन वैलेंटाइन्स को देखते हुए इसकी रिलीज 17 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है। इस बात की जानकारी फिल्म को प्रोड्यूसर ने एक प्रेस नोट जारी करके दी है।
बदल गई 'शहजादा' के आने की तारीख
सोमवार 30 जनवरी 2023 को जारी प्रेस नोट में प्रोड्यूसर ने बताया- Shehzada को एक नई रिलीज डेट मिली है। पठान के प्रति सम्मान दिखाते हुए कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टाटर और रोहित धवन की डायरेक्टेड, भूषण कुमार, अल्लू अरविंद और अमान गिल द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म अब 17 फरवरी 2023 को रिलीज होगी। अब इस खबर से फैन्स को थोड़ा धक्का जरूर लगा लेकिन वह खुश हैं कि ये शाहरुख खान की मूवी से क्लैश नहीं होगी।
क्यों बढ़ाई 'शहजादा' की रिलीज डेट
कार्तिक आर्यन की फिल्म Shehzada 10 फरवरी, 2023 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन 10 दिन पहले एक प्रेस नोट जारी करके प्रोड्यूसर ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी। कहा गया कि उन्होंने शाहरुख खान की मूवी के सम्मान में ये फैसला किया है लेकिन असलियत तो कुछ और ही है। दरअसल, जब कोई फिल्म आते ही अपना धमाका कर देती है तो उसकी चपेट में कोई नहीं आना चाहता। ये बात डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भली-भांति जानते हैं। उन्हें मालूम है कि अगर उन्होंने पठान की रिलीज के 15 दिन बाद अपनी मूवी सिनेमाघरों में उतारी तो वह उतना अच्छा कमाल नहीं कर पाएगी, जितना वह 'पठान' का क्रेज कम होने के बाद करेगी। ऐसे में मेकर्स ने डर के मारे अपने पैर पीछे खींच लिए। इतना ही नहीं, 3 फरवरी को दो फिल्में रिलीज हो रही हैं। एक तो हंसल मेहता की 'फराज' और अनुराग कश्यप की 'ऑलमोस्ट प्यार विद डी जे मोहब्बत', जो कि कोई बड़े बजट की फिल्म नहीं है। ये सब पठान का ही खौफ है।कार्तिक आर्यन 'शहजादा' के हैं को-प्रोड्यूसर
बता दें कि रोहित धवन की डायरेक्टेड इस मूवी में कार्तिक और कृति के अलावा मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर हैं। सभी अहम रोल निभा रहे हैं। ये मूवी कार्तिक की बतौर को-प्रोड्यूसर डेब्यू है। Shehzada का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ, जिसमें एक्टर काफी एंटरटेनिंग लग रहे हैं। इसमें उनका लुक भी वाकई कमाल का है। शहजादा तेलुगु फिल्म Ala Vaikunthapurramloo का हिंदी रीमेक है, जिसमें अल्लू अर्जुन ने लीड रोल प्ले किया था।