रियलिटी शो बिग बॉस 16 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। 12 फरवरी को फिनाले होना है लेकिन घर का माहौल अभी-भी एकदम पहले जैसा ही है। बीते दिनों बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया था। उन्हें 21 लाख 80 हजार की प्राइज मनी को 50 लाख करने का एक मौका दिया था। इसके लिए दो टीमें बना दी थीं। टीम एक में प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम और शालीन भनोट थे। टीम बी में सुम्बुल तौकीर खान को छोड़कर शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया और एमसी स्टैन थे। दोनों ही टीमों ने जीतने के लिए अपना दमखम लगाया लेकिन जो नॉन मंडली ने किया, उसके बाद तो ट्विटर पर मानों लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। लोगों ने मंडली पर सिम्पैथी कार्ड खेलने का आरोप लगाया और नॉन मंडली को जमकर सपोर्ट किया।दरअसल, हुआ ये था कि Bigg Boss 16 जब अर्चना गौतम (Archana Gautam), शालीन भनोट और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) टास्क कर रहे थे, तब मंडलीवालों ने उनसे बजर छुड़ाने के लिए काफी प्रयास किया था। निमृत ने अर्चना का हार्नेस तक खींचा था और तो और शिव और स्टैन ने सर्फ का पानी और बर्फ डाला था। साथ ही बाल्टी-बाल्टी भरकर पानी भी फेंका था। इससे अर्चना और प्रियंका के चेहरे छिल गए थे। इतना ही नहीं, प्रियंका और अर्चना की आंखों में भी जा रहा था तो निमृत ने ये कहा कि जा रहा है तो छोड़ दो। क्यों खड़े हो। अब यही चीज जब 2 फरवरी वाले एपिसोड में निमृत, शिव और स्टैन के साथ हुई तो उनका पारा हाई हो गया।
निमृत-शिव ने खेला सिम्पैथी कार्ड?
अर्चना गौतम ने हल्दी और सर्फ का पाउडर तीनों के चेहरे पर मारा। शालीन भनोट ने निमृत (Nimrit Kaur Ahluwalia) के सिर पर बाल्टी और प्रियंका ने स्टैन के सिर पर मग मारा। हालांकि ये सब गलती से हुआ लेकिन कई बार होने की वजह से बिग बॉस ने ये कार्य बीच में ही रोक दिया। फिर क्या था, निमृत और शिव (Shiv Thakare) ने सिम्पैथी कार्ड खेलना शुरू कर दिया तो ट्विटर यूजर्स ने लताड़ लगा दी।
अर्चना-प्रियंका के फैन्स ने मंडली की लगाई क्लास
अर्चना गौतम की तस्वीर शेयर कर एक यूजर ने लिखा- ये बहुत निर्दयी है। अर्चना का चेहरा और उसके रैशेस देखिए। अर्चना ने फिर भी हल्दी का इस्तेमाल किया, जो कि एक नैच्युलर एंटीसेप्टिक है। लेकिन शिव, स्टैन और निमृत ने डिटर्जेंट को पानी में इस्तेमाल करके चेहरे पर फेंका। इतना ही नहीं, कीटनाशक स्प्रे भी यूज किया।एक यूजर ने प्रियंका चाहर चौधरी का चेहरा दिखायाय, जिसमें उनके हाथ और आंख के पास चोट लगी थी। यूजर ने लिखा- इसका चेहरा देखो। प्रियंका और अर्चू दोनों को कल चोट लगी लेकिन इन्होंने मंडली की तरह सिम्पैथी कार्ड नहीं खेला।
एक यूजर ने टास्क की क्लिप शेयर की जिसमें अर्चना ने हल्दी फेंका था। लिखा- मंडली के पाखंड का उजागर हो गया। इन्होंने खुद डिटर्जेंट पाउडर नॉन मंडली की आंख में डाला और अब विक्टिम कार्ड प्ले कर रहे हैं।
एक यूजर ने तो शिव ठाकरे की वो फोटो शेयर की जिसमें उनकी दाईं आंख सूजी हुई है और एक मीम शेयर किया, जिसमें सिम्पैथी लिखा हुआ है। कैप्शन में लिखा- मिशन सक्सेसफुल।
करण जौहर को भी यूजर्स ने लताड़ा
आज 3 फरवरी वाले प्रोमो में दिखाया गया है कि करण जौहर ने टास्क में इस तरह की हरकत करने के लिए अर्चना गौतम को लताड़ा है। इसके बाद लोगों ने जमकर होस्ट की आलोचना की है। हालांकि देखा जाए तो जो टॉर्चर दो दिन हुआ वो पिछले सीजन्स के मुकाबले कुछ नहीं था क्योंकि इससे भी निचले स्तर पर कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे को टॉर्चर किया है और आज भी सोचकर रूह कांप उठती हैं।