ओडिशा में नेपाली स्टूडेंट ने सुसाइड किया:बॉयफ्रेंड से बातचीत का AUDIO सामने आया

Updated on 18-02-2025 01:27 PM

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक नेपाली छात्रा का शव मिला है। ओडिशा पुलिस का कहना है कि भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) के होस्टल में रविवार शाम को बी-टेक थर्ड ईयर की छात्रा का शव मिला था।

पुलिस के अनुसार, प्रकृति लामसाल ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। घटना के खिलाफ कैंपस में नेपाल के छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि छात्रा के बैच का ही एक भारतीय छात्र उसे प्रताड़ित कर रहा था।

शिकायतों के बाद भी यूनिवर्सिटी ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। स्टूडेंट के चचेरे भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भारतीय छात्र को हिरासत में लिया है।

बॉयफ्रेंड का AUDIO सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल है, लड़की और एक लड़के बीच कॉल पर बात हो रही है। यह लड़का उस लड़की का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है। वह लगातार फोन पर लड़की गंदी-गंदी गालियां दे रहा है। दोनों के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस हो रही है।

लड़का लड़की से माफी मांगने के लिए कहता है। इस पर युवती लड़के से माफी मांग लेती है। दोनों के बीच लंबी बहस के बाद, लड़की रोने लगती है।

आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

भुवनेश्वर के DCP पिनाक मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने एक स्टूडेंट पर सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोपी छात्र पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मृतक स्टूडेंट का मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट जब्त कर लिए गए हैं। मामले की जांच कर रहे हैं।

नेपाली छात्रों का आरोप- होस्टल खाली करने पर मजबूर किया गया 

घटना के बाद यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले नेपाल के छात्र अनिल प्रसाद ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा- हम यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल ऑफिस गए और रात भर धरने पर बैठे रहे। हमें सोमवार (17 फरवरी) को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक घंटे के भीतर अपना सामान बांधकर होस्टल खाली करने को कहा गया। हमें नहीं पता कि कहां जाएं। हमारे पास भोजन नहीं है। हम टिकट लेने की कोशिश कर रहे हैं।

एक अन्य छात्र राजन गुप्ता ने बताया कि हम लोग प्रदर्शन कर रहे थे। यूनिवर्सिटी स्टाफ आए और होस्टल खाली करने को कहा। जो लोग जल्दी से सामान पैक नहीं कर रहे थे, उन्हें मारा गया। हमें जबरन हॉस्टल खाली करने पर मजबूर कर दिया गया। दो बसों में भरकर हमें कटक रेलवे स्टेशन पर उतार दिया गया।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक करीब 500 छात्र भुवनेश्वर और कटक रेलवे स्टेशन पर घर लौटने को मजबूर दिखे। कटक रेलवे स्टेशन पर एक छात्र ने बताया- हमें होस्टल के कमरे खाली करने को कहा गया था और रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया गया था। हमें 28 फरवरी को परीक्षा देनी है।

यूनिवर्सिटी ने कहा- छात्र लौटें, पढ़ाई शुरू करें

नेपाली छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तनाव बढ़ने पर कथित तौर पर छात्रों को 17 फरवरी, 2025 तक कैंपस खाली करने का आदेश दिया था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया था कि बढ़ते तनाव को देखते हुए यह कदम उठाया गया।

एक अधिकारी ने कहा, 'यह फैसला छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और परिसर में शांति बहाल करने के लिए लिया गया था। हालांकि, अब प्रशासन ने छात्रों से कैंपस वापस लौटकर अपनी पढ़ाई फिर से शुरू करने की अपील की है। छात्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात की गई है।'

भारतीय दूतावास ने कहा- जरूरी कदम उठाए जा रहे

नेपाल के अंग्रेजी अखबार काठमांडू पोस्ट के अनुसार, घटना के खिलाफ नेपाली छात्रों के एक समूह ने काठमांडू में भारतीय दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। PTI के मुताबिक, भारतीय दूतावास ने इस घटना पर एक बयान जारी कर कहा कि वह नेपाली स्टूडेंट की मौत से दुखी है। हम यूनिवर्सिटी और ओडिशा सरकार के संपर्क में हैं। सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

पुलिस कमिश्नर सुरेश देव दत्ता सिंह ने कहा, "शुरुआती जांच के आधार पर यह पता चला है कि किसी प्रकार की प्रताड़ना हुई थी, जिससे हो सकता है कि स्टूडेंट ने यह कदम उठाया हो। हमने आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए विश्वविद्यालय में पुलिस बल तैनात किया गया है। अब हालात शांतिपूर्ण हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 April 2025
महाराष्ट्र में स्‍कूली पढ़ाई के लिए अब हिंदी अनिवार्य भाषा नहीं होगी। राज्य सरकार ने हिंदी को तीसरी अनिवार्य भाषा बनाने का निर्णय वापस ले लिया है। शिक्षा मंत्री दादाजी…
 23 April 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई है। इससे पूरे देश में शोक की लहर है। वहीं, पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत…
 23 April 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकी हमले में दो विदेशी पर्यटकों समेत 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, प्रशासन ने अभी तक सिर्फ एक…
 23 April 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में महाराष्ट्र के पांच लोगों की मौत हो गई। जिसमें दो की पहचान हो गई है। संतोष जगदाले के सिर, कान और पीठ…
 23 April 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर 2.45 बजे हुए इस हमले में 20…
 22 April 2025
पंजाब में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की हत्या की साजिश का खुलासा हुआ है। पंजाब पुलिस का दावा है कि खालिस्तान समर्थक और सांसद अमृतपाल के समर्थक इसकी तैयारी कर…
 22 April 2025
वन नेशन-वन इलेक्शन पर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की 22 अप्रैल को बैठक शुरू हुई। मीटिंग में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज 'नेशनल हेराल्ड की लूट' लिखा बैग लेकर पहुंची।स्वराज ने…
 22 April 2025
भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में पहली बार अध्यक्ष नियुक्त करने की तैयारी है। यह जिम्मेदारी भाजपा के किसी वरिष्ठ नेता को मिलेगी।भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने…
 22 April 2025
नए वक्फ कानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) आज मंगलवार को दिल्ली में प्रदर्शन कर रहा है। 'वक्फ बचाव अभियान' के तहत तालकटोरा स्टेडियम में…
Advt.