बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर हमला बोला है। इसमें वो कह रहे हैं कि बॉलीवुड मूवीज में हर कौम का मजाक उड़ाया गया है। सिख, ईसाई, मुसलमानों को बख्शा नहीं गया है। ऐसा 100 सालों से होता आया है और ये एक ट्रेडिशन बन गया है। नसीरुद्दीन की वाइफ रत्ना पाठक शाह ने भी एक्टर का साथ देते हुए बॉलीवुड पर निशाना साधा है। नसीरुद्दीन और रत्ना पिछले साल दिल्ली में हुए एक प्रोग्राम में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने ये बयान दिया था।