शिवानी के बर्ताव को लेकर नेज़ी ने दी ऐसी सलाह, फैंस बोले- एकदम कमाल का बंदा है
Updated on
12-07-2024 05:57 PM
'बिग बॉस ओटीटी 3' में हर दिन कंटेस्टेंट्ल का नया रूप और नए तेवर देखने को मिल रहे हैं। लेकिन एक कंटेस्टेंट, जो घर में सबके बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, वह हैं रैपर नेजी। वह घर में जिसे भी जरूरत हो, उसे सलाह देते नजर आते हैं। वह सही मुद्दों पर स्टैंड लेते हैं और अपनी बात एकदम क्लियर-कट रखते हैं, जिसकी तारीफ होस्ट अनिल कपूर ने भी की थी। शिवानी को भी अब नेज़ी की पर्सनैलिटी और अंदाज पसंद आने लगा है। तभी तो वह हाल ही उनसे सलाह लेती दिखीं। मेकर्स ने प्रोमो भी रिलीज किया है।