'मेरी मां शो देख बीमार हो गईं...' करण वीर मेहरा का छलका दर्द, कहा- मेरे बारे में बहुत निगेटिव बोला गया
Updated on
06-02-2025 01:15 PM
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के विनर करण वीर मेहरा बने। इस बात से कई लोग खुश नहीं नजर आए थे। अब इस पर टीवी एक्टर और 'खतरों के खिलाड़ी 14' के विनर ने रिएक्ट किया है। जब उनसे पूछा गया कि जब उन्हें जीत की ट्रॉफी मिली तो चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर के अलावा स्टेज पर कोई खुश नहीं दिख रहा था। इस पर उन्होंने क्या जवाब दिया है, आइये जानते हैं।