सलमान खान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह बीमार जैसे दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि सलमान खान बीती रात बांद्रा में क्लिनिक के बाहर दिखे और अब जब उनकी झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तो लोग देखकर हैरान हैं। इन तस्वीरों में सलमान खान उस अंदाज में नहीं दिख रहे जैसा कि अक्सर दिखा करते हैं। सलमान की ये तस्वीरें देखकर उनके फैन्स भी परेशान हैं और जानना चाहते हैं कि उन्हें हुआ क्या है।चेहरे पर उदासी है और बढ़ी हुई दाढ़ी की वजह से वह काफी मुरझाए से दिख रहे हैं। बताया गया है कि वह बांद्रा में किसी क्लिनिक पर पहुंचे थे। हालांकि, सलमान क्यों क्लिनिक पहुंचे थे इसे लेकर कोई जानकारी एक्टर की तरफ से शेयर नहीं की गई है। लेकिन एक्टर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और उन्हें देखकर फैन्स हैरान भी हैं। यूजर ने कहा- मेरा हीरो बूढ़ा हो रहा है
हाल ही में फिल्म 'पठान' में कैमियो रोल में नजर आ चुके सलमान खान की क्लिनिक विजिट वाली इन झलकियों पर लोग अलग-अलग तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने जहां सलमान की इन झलकियों पर प्यार बरसाया है और लिखा है- सबका बाप, वहीं कुछ लोगों ने कहा है- मेरे सामने से गई गाड़ी, वे जिम की ओपनिंग पर गए थे। एक यूजर ने कहा है- सलमान भाई सबसे अलग। एक अन्य ने कहा- टाइगर सड़क पर चल रहे। कहा है- जलवा है भाई है। हालांकि, सलमान के लुक को देखकर कुछ ने कहा है- मेरा हीरो बूढ़ा हो रहा है।'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर' लेकर आ रहे सलमान
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आनेवाले हैं, जिसे फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में पूजा हेगड़े भी लीड रोल में हैं। इसके अलावा इसमें वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शाहनाज गिल, पलक तिवारी और विनय भटनागर जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे। वहीं सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' भी बनकर तैयार है, जिसमें कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी दिखेंगे।