बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने 9 जनवरी को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उनकी मां ने बेटे पर गर्व महसूस किया और कहा कि वह बेटे को बहुत प्यार करती हैं और उनको दोबारा से डायरेक्शन में देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की है और अपनी फीलिंग्स को बयां किया है। उन्होंने एक्टर की फिल्मों का भी जिक्र किया है। और जमकर तारीफ की है।'ईटाइम्स' से खास बातचीत में शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने कहा, 'मुझे लगता है कि फरहान भाग मिल्खा भाग में एक एक्टर के रूप में शानदार थे। मुझे नहीं लगता कि मैंने फिल्म गरम हवा में बलराज साहनी के बाद से ज्यादा नैच्युलर परफॉर्मेंस और किसी मूवीज में देखी है। फरहान ने किरदार को अपने शरीर और आत्मा में उतार लिया था। पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई तरह के रोल्स किए हैं। अब उनके लिए निर्देशन में वापस आने का समय आ गया है।'
शबाना आजमी ने की बेटे की तारीफ
फरहान खान के बारे में शबाना आजमी ने कहा, 'फरहान एक महान व्यक्ति हैं। वह बुद्धिमान, संवेदनशील है और उसमें गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर है। वह अपनी राय तब तक नहीं देता जब तक कि मांगा न जाए। क्योंकि आज की दुनिया में हर किसी के पास जानकारी से अधिक राय है। मैं उससे प्यार करती हूं और मुझे उस पर बहुत गर्व है।'
फरहान खान ने डायरेक्शन पर कही थी ये बात
अपने डायरेक्शन की प्लानिंग के बारे में पूछे जाने पर, फरहान (Farhan Akhtar) ने पिछले इंटरव्यूज में खुलासा किया था, 'अभी के लिए, मैं पूरी तरह से एक्टिंग में हूं। मुझे नहीं पता कि ये कितना लंबा चलेगा। किसी फिल्म का डायरेक्शन करने के लिए फिर से जुनूनी होना पड़ेगा और उसके लिए मुझे प्रेरणा के सिर्फ एक पल आवश्यकता होगी। हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इसके बारे में हमारे पास हार्ड एंड फास्ट रूल्स नहीं होने चाहिए।'