बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों पेरेंटहुड एंजॉय कर रही हैं। यूं तो सोनम की एक झलक भी काफी सुर्खियां बटोरती है लेकिन अब उनसे ज्यादा लाइमलाइट नन्हें वायु लूटते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस और उनके बेटे की एक तस्वीर और प्यारा सा वीडियो सामने आया। इस वीडियो में सोनम के बेटे वायु की मस्ती और मासूमियत साफ नजर आ रही है। 6 महीने के वायु जमीन पर रखे खिलौने को पकड़ने और उनसे खेलने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। वहीं वायरल हो रही तस्वीर में वायु अपनी मम्मा सोनम की गोद में लाड-प्यार पाते दिख रहे हैं। इस तस्वीर और वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस का खूब प्यार मिल रहा है।वायु के वायरल हो रहे वीडियो को खुद सोनम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'वायु 6 महीने का हो गया है। दुनिया का सबसे अच्छा काम, मेरा आशीर्वाद, मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं मेरे बेटे। तुम्हारे पापा और मैंने इससे ज्यादा कुछ और मांगा भी नहीं था।' वीडियो के अलावा पोस्ट में एक क्यूट तस्वीर भी मौजूद है, जिसमें वायु मम्मा की गोद में बैठे नजर आ रहे हैं।
सोनम का लाडला वायु
वायरल हो रहे पोस्ट में सोनम के लाडले बेटे वायु ने सफेद रंग का कुर्ता-पजामा पहन रखा है। इस वीडियो पर अबतक 46 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं इसपर फैंस के कॉमेंट का सिलसिला भी शुरू हो गया है। वायु के 6 महीने पूरे होने की खुशी में हर कोई उन्हें बधाईयां दे रहा है। इस पोस्ट पर एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने कॉमेंट पर लिखा, 'गॉड ब्लेस यू माय क्यूटी।' वायु के वीडियो पर कनिका मान और जोया अख्तर जैसे सेलेब्स ने भी जमकर प्यार बरसाया है।