बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के टॉक शो 'मूविंग इन विद मलाइका' के हालिया एपिसोड में उनके डिजाइनर दोस्त विक्रम फड़नीस शामिल हुए। मलाइका से बातचीत के दौरान विक्रम उनसे पूछते हैं कि क्या उनकी जिंदगी में ऐसा कुछ हुआ है, जिसका उन्हें सालों बाद पछतावा होगा। इसके साथ ही विक्रम ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि मलाइका जो कुछ भी करती हैं, वो अटेंशन पाने के लिए करती हैं।
आपके बारे में बाहर काफी चर्चा है
विक्रम ने कहा, 'आपके बारे में लोग काफी चर्चा करते हैं। जब आप बिल्डिंग से बाहर निकलती हो, जिस तरह से आप चलते हो, इस बारे में बाहर काफी गॉसिप होती है। जब आप किसी इवेंट में शामिल होती हैं, आपके आउटफिट के बारे में बाहर चर्चा होती है। लोगों को लगता है कि या तो आपको ये सब पसंद है, या तो आप इसे जान कर रही हैं, क्योंकि आप जानती हैं कि ये रिवलेंट है।मैं ऐसा जान कर नहीं कर रही हूं
मलाइका ने इसके जवाब में कहा, 'मैं ऐसा जान कर नहीं कर रही हूं। मैं एक ऐसी इंसान हूं, जो कभी किसी का अटेंशन पाने के लिए कुछ करे, और आप इस बारे में सबसे अच्छे से जानते हो। मैंने ऐसा कभी नहीं किया है।' इसके आगे मलाइका कहती हैं कि क्या मुझे अपने बारे में गॉसिप कम करने के लिए मेकअप नहीं करना चाहिए। हालांकि विक्रम कहते हैं कि उनके अंदर पहले से काफी बदलाव आया है।
दरअसल लोग अक्सर मलाइका को उनके कपड़ों और उनके चलने के तरीके की वजह से ट्रोल करते रहते हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वो अटेंशन पाने के लिए ऐसा करती हैं।
'छैंया-छैंया' से रातों रात स्टार बन गई थीं मलाइका
मलाइका एक्टर-प्रोड्यूसर के तौर पर इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं। उन्होंने 20 साल की उम्र में ही काम शुरू कर दिया था और फिल्म 'दिल से' के सॉन्ग 'छैंया-छैंया' से रातों रात स्टार बन गई थीं। उसके बाद उन्होंने कई डांस नंबर्स में काम किया जैसे 'रंगिलो मारो ढोलना', 'मुन्नी बदनाम हुई', आदि।