बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और वाइफ आलिया के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब रोते गिड़गिड़ाते आलिया सिद्दीकी ने वीडियो शेयर किया है और आरोप लगाया है कि नवाज ने उन्हें और दोनों बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया है। आलिया ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। इस वीडियो में आलिया दोनों बच्चों के साथ बंगले के बाहर नजर आ रही हैं। उनके साथ बेटी और बेटा भी है। दोनों बच्चे रोते नजर आ रहे हैं। आलिया ने नवाज को लेकर कहा कि वह कभी नहीं जानती थीं कि एक्टर इतना गिर जाएंगे। उन्हें बंगले से बाहर कर दिया है। मुझे नहीं पता मैं कहां जाऊंगी।आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) ने शुक्रवार को वीडियो शेयर किया। वह कहती हैं, नवाज इतना गिर जाएगा मैंने कभी नहीं सोचा था। मेरी बच्ची और बेटे की हालत हो रही है मैं सभी को दिखाना चाहती हूं। रात 11.30 और 12 बजे का समय है। मैं अभी नवाज (Nawazuddin Siddiqui) के बंगले से आई हूं। हमें बंगले से निकाल दिया है। उन्होंने कहा है कि हम घर में नहीं आ सकते हैं। हमें रोड पर खड़ा कर दिया है। मेरे पास न तो पैसे है न ही होटल है। नवाज इतना गिर जाएगा मैंने कभी सोचा नहीं था। मेरी बेटी रो रही है। बिल्कुल शर्म नहीं है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी का आरोप, घर से निकाला
आलिया ने लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा। इसमें उन्होंने कहा कि यह नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का सच है जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा। मुझे अचानक वर्सोवा पुलिस स्टेशन से बुलावा आया। मैं वहां गईं और वापस आई तो मुझे घर से निकाल दिया गया। मुझे घर में घुसने नहीं दिया गया। कई गार्ड्स वहां मौजूद थे।
बोलीं- आप नवाजुद्दीन सिद्दीकी की असलियत देखिए
वह आगे कहती हैं, मुझे और मेरे बच्चों को इस आदमी (नवाज) ने सड़क पर रहने के लिए बेरहमी से छोड़ दिया था.. मेरी बेटी को विश्वास नहीं हो रहा था कि उसका अपना पिता उसके साथ ऐसा कर सकता है और रो रही थी। शुक्र है कि मेरे एक रिश्तेदार ने हमें अपने एक कमरे के घर में ले लिया..मैं वीडियो शेयर कर रही हूं, जिसमें आप इस शख्स की असलियत देख सकते हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर रेप का केस
बता दें कुछ दिन पहले आलिया ने पति नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर रेप का आरोप लगाया था। उन्होंने केस भी दर्ज करवाया है। दोनों के एक बेटा और एक बेटी है। इससे पहले कोर्ट से राहत मिली थी और दहेज का केस खारिज कर दिया था।