सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में 7 फेरे लिए। इसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर वेडिंग की पहली फोटो भी शेयर की। उन्हें दूल्हा और दुल्हन के रूप में देखकर फैंस खुशी से गदगद हो गए। अब शुक्रवार को सिड और कियारा ने शादी की एक और झलक दिखाई है। उन्होंने वेडिंग का इनसाइड वीडियो शेयर किया है, जो किसी फेयरीटेल से कम नहीं है। इसमें दुल्हन बनी कियारा की एंट्री, स्टेज पर डांस, सिद्धार्थ का टीज करना, गले लगाना, वरमाला सेरेमनी और फिर लिप किस... सबकुछ की झलक है।
इस वेडिंग वीडियो में दुल्हन बनी कियारा की एंट्री दिखाई गई है। वो स्टेज पर आती हैं और डांस भी करती हैं। जैसे ही वो सिड के पास पहुंचती हैं, वो उन्हें गले लगा लेते हैं। इसके बाद उनकी वरमाला सेरेमनी होती है, जिसमें सिद्धार्थ उन्हें परेशान भी करते दिखाई देते हैं।
सिद्धार्थ और कियारा का लिप किस
इसके बाद Sidharth Malhotra भी कियारा के गले में वरमाला पहनाते हैं। चारों तरफ से गुलाब की पंखुड़ियों की बौछार होने लगती है। दोनों एक-दूसरे को लिप किस करते हैं और फिर मेहमानों की तरफ देखते हुए अपनी खुशी बयां करते हैं। आखिरी में दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए हाथ जोड़े बैठे नजर आते हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में इनकी 'शेरशाह' मूवी का 'रांझा' गाना भी चलता है।
सेलेब्स ने कहा- उफ्फ!
इस वीडियो पर बॉलीवुड सेलेब्स भर-भरकर कॉमेंट कर रहे हैं। शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत ने कॉमेंट किया, 'बेहद खूबसूरत'। नीतू कपूर ने लिखा, 'बहुत लवली।' करण जौहर ने बहुत सारे दिल वाले इमोजी के साथ लिखा, 'सारे Awwws का Aww है ये।' इनके अलावा अनन्या पांडे, नेहा धूपिया, जूही चावला, मनीष मल्होत्रा सहित तमाम हस्तियों ने न्यूलीवेड कपल पर प्यार लुटाया है।