कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी के बंधन में बंधने से पहले राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में संगीत की रात होस्ट की। जबकि उन्होंने अभी तक अपने प्री वेडिंग सेलिब्रेशन से झलकियां शेयर नहीं की हैं। यह कियारा के भाई मिशाल आडवाणी हैं जिन्होंने संगीत की रात से एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने कपल के लिए एक स्पेशल परफॉर्मेंस किया था। इसका वीडियो उन्होंने शेयर किया है और ये तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मिशाल एक गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है। वीडियो में सजावट की एक झलक भी दी गई है। हालांकि, इसमें दूल्हा-दुल्हन नजर नहीं आए।कियारा के भाई की परफॉर्मेंस
वीडियो शेयर करते हुए मिशाल (Mishaal Advani) ने कियारा (Kiara Advani) और उनके जीजा सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को टैग किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'तेरी आंखों से याद आया मेरी बातों में प्यार।' इस पर रिएक्ट करते हुए कियारा ने कमेंट सेक्शन में अपना प्यार भेजा और जवाब में इमोजी भी डाले। उसके बाद कियारा की दोस्त अनीसा मल्होत्रा जैन ने कहा, 'आपने इसमें मार डाला।' एक फैन ने अनुरोध किया, 'सिडकियारा क्लिप भी शेयर करें।'शादी में पहुंचे थे ये मेहमान
सिद्धार्थ और कियारा की शादी प्राइवेट थी, जो मंगलवार को हुई। इसमें उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी में करण जौहर, मीरा राजपूत, शाहिद कपूर, अमृतपाल सिंह बिंद्रा, तान्या घावरी और जूही चावला जैसी हस्तियां शामिल हुईं। इससे पहले दिन में करण ने दोस्तों के साथ शादी की अंदर की तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, 'हम साथ साथ हैं...#सिडकियाराकिशादी। यारों की शादी! सिड और कियारा को आशीर्वाद और मेवरिक जादूगर और अद्भुत @ manishmalhotra05 @manishmalhotraworld को ढेर सारा प्यार न केवल दूल्हा और दुल्हन के लिए खुद को बेहतर बनाने के लिए बल्कि मुझे प्यारे जोड़े का जश्न मनाने के लिए सबसे खूबसूरत कपड़े भी देने के लिए !!!! मनीष यू आर द बेस्ट! लव यू।'
12 फरवरी को दूसरा रिसेप्शन
शादी के बाद कियारा और सिद्धार्थ अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए शादी का रिसेप्शन देने दिल्ली पहुंचे। कैजुअल लुक में उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें भी ऑनलाइन सामने आई हैं। वे 12 फरवरी को मुंबई के सेंट रेजिस होटल में दूसरी शादी का रिसेप्शन रखेंगे। एंटरटेनमेंट जगत से उनके दोस्त इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।