बॉलीवुड में कुछ रिश्ते ऐसे हैं जिसके पीछे लंबी कहानियां हैं। इस वक्त हम बात कर रहे हैं करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की पहली वाइफ नंदिता महतानी की। बीती रात नंदिता का करिश्मा कपूर से शॉकिंग एन्काउंटर तब हुआ जब वो एक्ट्रेस के भाई आदर जैन की संगीत पार्टी में नजर आईं।बता दें कि संजय से नंदिता की शादी ज्यादा चली नहीं और वे 2001 में अलग हो गए थे। इसके बाद साल 2003 में करिश्मा की शादी संजय कपूर से हुई थी
नंदिता महतानी और करिश्मा कपूर दोनों दोस्त हुआ करती थीं
नंदिता महतानी अपने दोस्त करण जौहर के साथ इस पार्टी में पहुंचीं। इस मौके पर वो घरवालों के साथ उनकी ही थीम में दिखीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक समय था जब नंदिता महतानी और करिश्मा कपूर दोनों दोस्त हुआ करती थीं। कहते हैं कि दोनों के बीच अब भी रिश्ता मधुर है क्योंकि जब करिश्मा कपूर उन दिनों संजय से तलाक के बुरे दौर से गुजर रही थीं, तब नंदिता ने सम्मान रखते हुए चुप्पी बनाए रखी थी जिसकी लोलो ने कथित तौर पर तारीफ भी की थी।
एक-दूसरे के प्रति दोनों का अच्छा बिहेवियर
टाइम्स ऑफ इंडी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि करिश्मा और नंदिता जब भी किसी कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिलती थीं तो एक-दूसरे के प्रति दोनों का अच्छा बिहेवियर रहता था।रणबीर कपूर को भी डेट करने की थी खबर
वहीं कुछ रिपोर्ट्स तो ये भी बताते हैं कि नंदिता महतानी जो कि एक मशहूर डिजाइनर हैं, उन्होंने रणबीर कपूर को भी डेट किया था। कहते हैं कि ये सब इंडस्ट्री में एक्टर के शुरुआती दिनों के दौरान हुआ था और एक इंटरव्यू में रणबीर ने उन पर क्रश होने की बात भी स्वीकार भी की थी।