बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैमिली मेंबर्स की फोटोज शेयर करती हैं। इस बार उन्होंने अपनी मां आशा रनौत की एक बहुत प्यारी तस्वीर शेयर की है। कंगना ने बताया कि उनकी मां आज भी खेत में 7-8 घंटे काम करती हैं। मेहमानों को खुद चाय और खाना बनाकर देती हैं। अगर कंगना उन्हें ऐसा करने से मना करती हैं तो वो बहुत ही प्यारा जवाब देकर दिल जीत लेती हैं। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि अगर उन्हें 'लग्जरी लाइफ' देने की कोशिश करो तो वो डपट भी देती हैं। अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Kangana Ranaut ने अपनी मां की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वो खेत में काम करती दिखाई दे रही हैं। एकदम साधारण महिला की तरह। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'ये मेरी माता जी हैं। रोज 7-8 घंटे खेती करती हैं। अक्सर घर पर लोग आते हैं और उनसे कहते हैं हमें कंगना की मम्मी से मिलना है। बड़ी विनम्रता से हाथ धोकर वो उन्हें चाय-पानी देकर कहती हैं, मैं ही उनकी मां हूं, उनकी आंखें फटी रह जाती हैं, वो हैरान हो जाते हैं, उनके पैर पड़ जाते हैं।' एक्ट्रेस को अपनी मां से है 'प्यारी' शिकायत!
35 साल की एक्ट्रेस आगे बताती हैं, 'एक बार मैंने कहा इतने लोग घर पर आते हैं, क्या जरूरत है सबको खुद चाय-खाना बनाकर देने की! उन्होंने कहा- नहीं बेटा, जो आपको इतना चाहते हैं, हमारा सौभाग्य है हम उनकी सेवा कर सके...। धन्य है मेरी माता जी और उनका चरित्र। बस एक ही शिकायत है, फिल्म सेट पर नहीं आना चाहती हैं, बाहर खाना नहीं खाना चाहती हैं, सिर्फ घर का खाना खाएंगे, मुंबई में नहीं रहना चाहती हैं, विदेश नहीं जाना चाहती हैं... और अगर हम फोर्स करें तो फिर जबरदस्त डांट पड़ती है। इनके चरणों में रहें भी तो कैसे रहें।'कंगना ने साधा मूवी माफिया पर निशाना
एक्ट्रेस ने एक ट्वीट में ये भी बताया कि मां उनकी वजह से अमीर नहीं हैं, बल्कि ये सबकुछ उनके पास पहले से ही था। वो लिखती हैं, 'कृपया ध्यान दें कि मेरी वजह से मेरी मां अमीर नहीं हैं। मैं राजनेताओं, ब्यूरोक्रेट्स और बिजनेसमैन के परिवार से आती हूं। मॉम 25 साल से ज्यादा समय से टीचर हैं, फिल्म माफिया को समझना चाहिए कि मेरा एटिट्यूड कहां से आता है और मैं उनकी तरह शादियों में घटिया चीजें और डांस क्यों नहीं करती।'
कंगना की अपकमिंग मूवीज
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना को 'इमरजेंसी' मूवी में देखा जाएगा, जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। उनके पास 'तेजस' भी है। वो 'मणिकर्णिका रिटर्न्स' और 'सीता' में भी नजर आएंगी। इसके अलावा वो 'टीकू वेड्स शेरू' भी बना रही हैं।