सिंगर कैलाश खेर इन दिनों कर्नाटक में हैं, जहां वह हंपी महोत्सव का हिस्सा बने हैं। रविवार, 29 जनवरी की शाम भी सिंगर के एक कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया। इस कॉन्सर्ट में हजारों की भीड़ उनकी आवाज पर झूम रही थी। लेकिन एकाएक कैलाश खेर पर शीशे के बोतल फेंके गए। स्टेज पर उनके साथ खड़ी सिंगर की टीम ने किसी तरह से उनका बचाव किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और चुटकियों में हमलावर को धर दबोचा।
क्यों किया हमला?
हंपी में चल रहे कॉन्सर्ट में हमला होने के बाद सिंगर कैलाश खेर की सेहत के जुड़ी कोई भी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। कैलाश और उनका बैंड कैलाशा इस संगीत कार्यक्रम में शामिल हुआ था। हालांकि, हमला होने के कारण की बात करे तो जानकारी मिली है कि कॉन्सर्ट के दौरान एक शख्स बार- बार सिंगर से कन्नड़ गाना गाने की मांग करता रहा। लेकिन जब कैलाश तक उसकी फरमाइश नहीं पहुंची तो उसने बोतल से उनपर हमला कर दिया। पुलिस की पूछताछ में भी हमलावर ने यहीं बयान दिया है।कैलाश ने दी जानकारी
कैलाश खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से खुद हंपी महोत्सव में शामिल होने की जानकारी दी थी। अपने ट्विटर हैंडल पर कैलाश ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'भारत का पुरातन नगर, काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किये, जिसका इतिहास विश्व के कौतुक को गतिमान करता आज भी हंपी महोत्सव में आज बैंड कैलाशा। कैलाश लाइव इन कॉन्सर्ट का शिवनाद गूंजेगा। आज भी सब राजसी शिल्प,इतिहास,कला,संगीत का मेला।'