साउथ मूवी RRR पर इस समय पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। एसएस राजामौली की इस मूवी का सॉन्ग 'नाटू नाटू' ऑस्कर 2023 की रेस में दौड़ रहा है। इसे बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट किया गया है। इस ऑस्कर अवॉर्ड में शामिल होने के लिए राम चरण पहले ही अमेरिका रवाना हो गए थे। अब जूनियर एनटीआर भी अपनी शूटिंग खत्म करने के बाद वहां पहुंच चुके हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कहा है, जिससे सभी देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।जूनियर एनटीआर ने कही दिल छू लेने वाली बात
13 मार्च को राम चरण, जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली ऑस्कर के रेड कार्पेट पर चलेंगे। इस बड़े दिन से पहले जूनियर एनटीआर को स्टूडियो में देखा गया, जहां उन्होंने एकेडमी अवॉर्ड्स को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की। उन्होंने एंटरटेनमेंट टुनाइट को बताया, 'उस दिन के लिए मुझे नहीं लगता कि हम RRR के एक्टर के रूप में रेड कार्पेट पर चलने जा रहे हैं। मैं भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर के रूप में नहीं, बल्कि मैं एक इंडियन के रूप में वॉक करूंगा। मेरे दिल में गर्व के साथ और अपने दिल में देश को लिए।'अमेरिका में हुआ जूनियर एनटीआर का शानदार वेलकम
जूनियर एनटीआर 95वें ऑस्कर एकेडमी में शामिल होने के लिए अमेरिका पहुंच चुके हैं। वहां उनका बहुत शानदार वेलकम हुआ। एनटीआर ने कहा, 'तुम लोग मुझसे जितना प्यार करते हो, उससे कहीं ज्यादा मैं तुमसे करता हूं। हमारा रिश्ता किसी भी खून के रिश्ते से ज्यादा मजबूत है। मैं आपका कर्जदार हूं।'