जूनियर एनटीआर आखिरकार 95वें एकेडमी अवॉर्ड सेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं। सोमवार को हैदराबाद एयरपोर्ट से उनकी कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं। जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR के गाने 'नाटू नाटू' को ऑस्कर अवॉर्ड में बेस्ट ऑरिजनल स्कोर के लिए नॉमिनेशन मिला है। फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली और राम चरण पहले से ही अमेरिका में मौजूद हैं। पिछले दिनों ऐसी चर्चा थी कि जूनियर एनटीआर और राजामौली के बीच खटपट हो गई है। एक्टर नाराज चल रहे हैं और इसलिए वह अमेरिका में चल रहे फिल्म के ऑस्कर कैम्पेन का हिस्सा नहीं हैं। खबर यह भी आई कि जूनियर एनटीआर की यह नाराजगी इसलिए है कि ग्लोबल मंच पर राम चरण को अधिक पॉपुलैरिटी मिल रही है और उनकी अधिक तारीफ हो रही है, जिस कारण एनटीआर नाखुश हैं। हालांकि, इस बाबत पिछले दिनों ही हमने अपने पाठकों को बताया था कि जूनियर एनटीआर 6 मार्च को अमेरिका रवाना होंगे और नाराजगी की खबरें महज अफवाह हैं।
ट्विटर पर सामने आए वीडियो क्लिप में Jr NTR को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। वह कार से उतरकर टर्मिनल बिल्डिंग में जा रहे हैं। वह मुस्कुरा रहे हैं और कई लोगों से हाथ मिला रहे हैं। इस दौरान जूनियर एनटीआर के कुछ फैंस भी वहां मौजूद हैं। ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी न्यूयॉर्क में 12 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। भारतीय समयानुसार यह 13 मार्च की सुबह 5:30 बजे आयोजित होगा।
HCA ने जूनियर अवॉर्ड को दिया स्पॉटलाइट अवॉर्ड
पिछले दिनों ही हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड 2023 में RRR ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इस दौरान जूनियर एनटीआर को आलिया भट्ट के साथ स्पॉटलाइट अवॉर्ड मिला। हालांकि, दोनों में से कोई भी सेरेमनी में मौजूद नहीं था। शुक्रवार को आयोजित इस सेरेमनी में HCA ने बताया कि वह अगले हफ्ते तक विनर्स की ट्रॉफी उनके घर भेज देंगे।
एकेडमी अवॉर्ड्स के मंच पर 'नाटू नाटू' पर लाइव परफॉर्मेंस
RRR के गाने 'नाटू नाटू' ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता है। ऐसे में अब सबकी उम्मीदें ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ी हुई हैं। दिलचस्प है कि पहली बार ऑस्कर के मंच पर भारतीय गाने को परफॉर्मेंस भी होगी। राहुल सिप्लीगंज और काल भैरव 'नाटू नाटू' सॉन्ग पर लाइव परफॉर्मेंस देंगे। इस गाने को एमएम कीरावनी ने कम्पोज किया है। जबकि लिरिक्स चंद्रबोस ने लिखे हैं।
14 मार्च को वापस इंडिया लौट आएंगे जूनियर एनटीआर
बहरहाल, जूनियर एनटीआर की नाराजगी की खबरों के बीच यह बात सामने आई कि दरअसल, सोशल मीडिया की यह चर्चा बेमानी है। बताया गया है कि जूनियर एनटीआर असल में अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं और इसलिए वह ऑस्कर कैम्पेन का हिस्सा नहीं हैं। ताजा जानकारी यह भी है कि जूनियर एनटीआर 12 मार्च (इंडिया में 13 मार्च) को एकेडमी अवॉर्ड सेरेमनी में शिरकत करेंगे और फिर 14 मार्च को वापस इंडिया लौट आएंगे।