टीवी की फेमस एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख संग शादी की थी। अब इनकी शादी को एक महीने पूरे हो गए हैं। फर्स्ट वन मंथ एनिवर्सिरी पर देवोलीना ने पति संग कुछ रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं। फैंस एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं, लेकिन कुछ यूजर्स अजीबोगरीब कॉमेंट कर रहे हैं। कोई पूछ रहा है कि 'आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी देवोलीना?' किसी ने लिखा कि 'इससे अच्छा तो राखी का आदिल है।'
Devoleena Bhattacharjee ने पति शाहनवाज शेख संग कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। पति के हाथों में हाथ डाले देवोलीना बेहद खुश नजर आ रही हैं। उनके सामने ही केक रखा हुआ है। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'हमारे लिए खुश और अविश्वसनीय एक महीना। और निश्चित रूप से क्रेजी। आगे इस सफर में और भी रोमांचक होगा।' देवोलीना के इस पोस्ट पर सिलेब्स और फैंस भर-भरकर बधाई दे रहे हैं, लेकिन कुछ यूजर्स अजीब-अजीब कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'जोकर लगता है यार तेरा हसबैंड।' दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया, 'प्लीज आप बतौर वाइल्ड कार्ड बिग बॉस में मत आना, क्योंकि आपकी वैल्यू नहीं होगी।'