एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' से देश की उम्मीदें बढ़ गई हैं। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के बाद इस फिल्म ने हॉलीवुड क्रिटिक्स अवॉर्ड्स में भी बेस्ट एक्शन फिल्म की ट्रॉफी अपने नाम की। अब इंतजार ऑस्कर अवॉड का है। भारतीय समयानुसार 13 मार्च को तड़के सुबह 5:30 बजे 95वें एकेडमी ऑर्ड्स की घोषणा होगी। इस समारोह में 'नाटू नाटू' गाने पर राहुल सिप्लीगंज और काल भैरव अमेरिका में लाइव परफॉर्मेंस देंगे। राम चरण पहले ही अमेरिका पहुंच चुके हैं। लेकिन इसी बीच जूनियर एनटीआर की गैर मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर नई बहस और चर्चा शुरू कर दी है। जूनियर एनटीआर HCA अवॉर्ड का भी हिस्सा नहीं थे और अब लग रहा है कि वह ऑस्कर सेरेमनी में भी नहीं होंगे, ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या राजामौली और जूनियर एनटीआर के बीच सबकुछ ठीक नहीं है?
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि Jr NTR खफा हैं और इसकी वजह गुड मॉर्निंग अमेरिका शो है, जहां ग्लोबल स्टेज पर राजामौली ने राम चरण की जमकर तारीफ की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि जूनियर एनटीआर न तो राजामौली और न ही राम चरण के फोन कॉल का जवाब दे रहे हैं।दावा- राजामौली ने की राम चरण की ज्यादा तारीफ
RRR के गाने 'नाटू नाटू' को एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। जहां एक ओर फिल्म के डायरेक्टर राजामौली और राम चरण अमेरिका में हैं, वहीं जूनियर एनटीआर इन सब से दूर हैं। सोशल मीडिया पर एनटीआर के फैंस भी इन सब बातों से नाराज दिख रहे हैं। एनटीआर के फैंस का कहना है कि बतौर डायरेक्टर राजामौली ने RRR में राम चरण के किरदार को अधिक लोकप्रिय बनाने की कोशिश की। यही कारण है कि वह अब आगे भी राम चरण की ज्यादा तारीफ रहे हैं, जबकि जूनियर एनटीआर को इतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिल रही है।
सच- जूनियर एनटीआर की भी खूब हुई है तारीफ
हालांकि, सोशल मीडिया पर किए जा रहे इन दावों और बातों में बहुत अधिक सच्चाई नहीं दिखती है। ऐसा इसलिए कि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में जूनियर एनटीआर मौजूद थे। इतना ही नहीं, एनटीआर फिल्म के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन के दौरान भी प्रचार करते हुए नजर आए थे। प्रतिष्ठित 'वैरायटी मैगजीन' ने भी RRR में जूनियर एनटीआर के किरदार की तारीफ करते हुए उनकी एक्टिंग को ऑस्कर के लायक बताया था। जबकि नॉमिनेशन से पहले 'यूएस टुडे' ने भविष्यवाणी की थी कि जूनियर एनटीआर को एकेडमी अवॉर्ड के लिए बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन मिल सकता है। एक सच यह भी है कि हाल ही एक इंटरव्यू में हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने खासतौर पर राम चरण की एक्टिंग का जिक्र किया। जबकि उन्होंने जूनियर एनटीआर का नाम नहीं लिया।
6 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए अमेरिका जाएंगे जूनियर एनटीआर
वैसे, ताजा जानकारी यह है कि जूनियर एनटीआर 6 मार्च को अमेरिका रवाना हो रहे हैं। वह वहां 12 मार्च (इंडिया में 13 मार्च) को एकेडमी अवॉर्ड सेरेमनी में शिरकत करेंगे और फिर 14 मार्च को वापस इंडिया लौट आएंगे। ऐसा इसलिए कि वह पहले से अपनी एक फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।
HCA अवॉर्ड में क्यों नहीं पहुंचे Jr NTR
बहरहाल, इन तमाम चर्चाओं और अनुमान के बीच हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन (HCA) ने मंगलवार को एक स्पष्टीकरण जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जूनियर एनटीआर को अवॉर्ड सेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए इन्वाइट किया गया था। लेकिन वह पहले से ही अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं और इस कारण समारोह में शिरकत नहीं कर पाए। हॉलीवुड क्रिटिक्स अवार्ड्स 2023 में, RRR ने बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म, बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट सॉन्ग और बेस्ट स्टंट अवॉर्ड जीते हैा। समारोह में राजामौली, राम चरण और म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावनी ने हिस्सा लिया।