शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण हाल ही में 'पठान' फिल्म में नजर आए। इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को तबसे ही पसंद किया जाता है, जब दोनों ने साल 2007 में पहली बार 'ओम शांति ओम' फिल्म में एक साथ काम किया था। अब तक ये चार मूवीज में काम कर चुके हैं, लेकिन पहली बार शाहरुख ने दीपिका के स्किन केयर ब्रांड को प्रमोट किया। दोनों एक वीडियो में दिखे, जिसमें साथ में स्किन केयर रुटीन फॉलो कर रहे थे। इन सबके बीच फैंस की नजरें शाहरुख की नीली रंग की घड़ी पर जा टिकी। अब इसकी खूब चर्चा हो रही है। ऐसा क्यों? आइये आपको बताते हैं।Chrono24 वेबसाइट के अनुसार, Shahrukh Khan को ब्लू ऑडेमर्स पिगुएट की रॉयल ओक पर्पेचुअल कैलेंडर घड़ी पहने हुए देखा गया, जिसकी कीमत 4.98 करोड़ रुपये है। डाइट सब्या नाम के फैशन ब्लॉगर के इंस्टाग्राम अकाउंट से उसी का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया था। सुहाना खान होंगी खुश
Deepika Padukone इस वीडियो में शाहरुख खान को स्किन केयर के कुछ टिप्स देती नजर आ रही हैं और फैंस ने उनकी मजेदार बातचीत को खूब पसंद किया। दीपिका चेहरे पर क्लींजर लगाने के बाद शाहरुख को हाइड्रेट करने की सलाह देती हैं। वो कहती हैं कि इसके लिए वो ढेर सारा पानी पी सकते हैं। इसके बाद शाहरुख ने चुटकी लेते हुए कहा, 'आप पानी में जो चाहें वो मिला सकते हैं, जब तक बहुत सारा पानी है। वो दीपिका को ये भी बताते हैं कि फेसवॉश से चेहरा धोने के बाद वह फ्रेश महसूस कर रहे हैं। दीपिका तब उन्हें कहती हैं कि उनकी बेटी सुहाना खान खुश होंगी कि वो फाइनली स्किनकेयर रुटीन का पालन कर रहे हैं।
दीपिका ने लिखा लाजवाब कैप्शन
इस वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा है, 'ये कोई रहस्य नहीं है कि मैंने अपने करियर की शुरुआत इस हैंडसम आदमी (शाहरुख खान) के साथ की और अब हमने एक साथ चार फिल्में की हैं! लेकिन तैयार होना और हमारी स्किन केयर रुटीन को एक साथ पूरा करना एक अलग लेव का मजा था। इसे देखें।'
15 साल पहले पहली बार साथ किया था काम
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने 15 साल पहले 'ओम शांति ओम' (2007) फिल्म में पहली बार एक साथ काम किया था। ये दीपिका की बॉलीवुड डेब्यू मूवी भी थी। इसके बाद वे साल 2013 में 'चेन्नई एक्सप्रेस' में नजर आए। ये फिल्म सुपरहिट रही। फिर दोनों ने 2014 में 'हैप्पी न्यू ईयर' और पिछले महीने रिलीज हुई 'पठान' फिल्म में साथ काम किया। 'पठान' ने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।