बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में चंद दिन बाकी है। ऐसे में शो का आखिरी नॉमिनेशन टास्क हुआ। इस टास्क के लिए बिग बॉस ने खेला कर दिया। उन्होंने कंटेस्टेंट को अलग अंदाज में ये टास्क सौंपा। जहां घर में दो टीमें बनाई गईं। अर्चना गौतम-प्रियंका चौधरी-शालीन भनोट और शिव ठाकरे-एमसी स्टैन-सुम्बुल। इन दोनों टीम में से जो जीतेगी वो नॉमिनेशन से बच जाएगी और जो टीम हारेगी वो सीधे सीधे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएंगे। इस टास्क में शिव मंडली को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसका जिम्मा फटा सुम्बुल पर।
खुद बिग बॉस (Bigg Boss) ने कहा कि ये टीम सुम्बुल (Sumbul Touqeer Khan) की काउंटिंग की वजह से हारी है तो शालीन की वजह से प्रियंका-अर्चना (Archana Gautam) जीते हैं। अब इतनी बड़ी हलचल के बाद घर का मौसम बिगड़ गया। शिव मंडली सदमे में नजर आई। वहीं अब सुम्बुल के फैंस और शिव के फैंस आपस में भिड़ गए। सुम्बुल के फैंस ने तो बिग बॉस पर ही आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर सुम्बुल को हराया है। वहीं कुछ खबरें तो ये भी आ रही हैं कि इस वीकेंड के वार पर घर से बेघर होने वाला कोई और नहीं बल्कि सुम्बुल (Sumbul) ही हो सकती हैं। खैर फिलहाल इसे लेकर कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। आइए दिखाते हैं सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Fans) के फैंस क्या कुछ कह रहे हैं। फैन ने बिग बॉस पर सवाल उठाए और अर्चना से तुलना करते हुए कहा कि टास्क में सुम्बुल लगातार काउंटिंग कर रही थीं। जबकि अर्चना ने कुछ नहीं किया। आखिर क्यों वह सुम्बुल को बुरा दिखाना चाहते हैं। शो में कल के एपिसोड में डिजाइनर केन आए थे। जो कंटेस्टेंट के फिनाले वाले कॉस्ट्यूम डिजाइन करने वाले हैं। इस दौरान सुम्बुल के ड्रेसिंग सेंस पर उन्होंने सवाल उठाए कि वह क्यों अपना पहनावे में कुछ बदलाव नहीं करती हैं। अब दर्शकों को ये बातें पसंद नहीं आई। फैंस ने कहा कि आखिर क्यों सुम्बुल को ऐसे नीचा दिखाया जा रहा है।