'चाहती हूं कि मुझे देख लोग लोग कहें -आय हाय कौन जा रही है महारानी', सेंट मांगते हुए बोलीं अनुपम खेर की मां
Updated on
22-02-2023 08:37 PM
अनुपम खेर की मां का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है। इस वीडियो में अनुपम खेर और उनकी मां दुलारी के बीच की नोंकझोंक सबके दिलों को छू रही है। वीडियो में अनुपम खेर की मां दुलारी बेटे से कहती दिख रही हैं कि वह जहां भी जाएं उनके लिए सेंट (परफ्यूम) लेकर आएं। इस वीडियो में मां अनुपम खेर पर गु्स्सा भी होती दिख रही हैं। वह बेटे से कह रही हैं- तू पतला हो गया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए Anupam Kher ने लिखा, 'मां को मेरा पतला होना बिलकुल अच्छा नहीं लगता है।लेकिन मेरा लाया हुआ सैंट (Perfume) बहुत अच्छा लगता है।एक्चुअली वो चाहती है मैं जब भी विदेश जाऊँ उनके लिए एक सैट की बोतल ज़रूर लाऊँ!! पर सबसे ज़्यादा माँ कश्मीर जाकर अपना और अपने माता पिता का घर देखना चाहती है।और ये सब बातें वो दुलारी के अंदाज़ में कहती है।माएँ सचमुच कितनी प्यारी होती है।जय माता दी!'
मां ने कहा- जहां जाना मेरे लिए परफ्यूम लाना
वीडियो में Anupam Kher Mother कहती हैं- मैंने दवाई मंगाई डॉक्टर से भूख लगने की। अनुपम पूछते हैं- क्यों भूख नहीं लगती? इसपर मां कहती हैं- नहीं, पता नहीं बहुत साल हो गए। जब से वो कोरोना हुआ है न.. फिर वह कहती हैं- जाता ही नहीं पेट के अंदर, क्या करूं। इसके बाद वह अपने घर के किसी सदस्य पिंकी का लाया परफ्यूम दिखाती हैं और फिर अनुपम कहते हैं- मैं भी तो लेकर आया हूं।
अनुपम कहते हैं- महारानी तो आप हो ही बिना सेंट के भी
इसपर वह कहती हैं, तू जहां जाएगा मेरे लिए सेंट लाएगा, बस। इसपर अनुपम ने पूछा- इतना क्यों सेंट पसंद है? वह कहती हैं- पता नहीं मुझे बस ऐसा लगता है कि चलते-चलते लोग कहें कि आय हाय, ये कौन जा रही है महारानी। इसपर अनुपम कहते हैं- महारानी तो आप हो ही बिना सेंट के भी। फिर मां अपने बेटे को भर-भरकर आशीर्वाद देती हैं और कहती हैं कि उन्हें सारी खुशियां मिले।