'एल्विश के लिए चूड़ी लाया हूं...' अदनान शेख का वो ऐलान-ए-जंग! अब BB OTT 3 में दोस्त लव कटारिया से होगी भिड़ंत?
Updated on
11-07-2024 05:29 PM
ऐसा लग रहा है कि रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में धमाका होने जा रहा है। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है और अदनान शेख का नाम सामने आ रहा है। अदनान यूट्यूबर हैं और कभी उन्होंने 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' के विनर एल्विश यादव के साथ 'पंगा' लिया था। उन्हें चूड़ियां तक पहनाने की बात की थी। अब चूंकि एल्विश यादव और लवकेश कटारिया अच्छे दोस्त हैं और लवकेश इस समय अनिल कपूर के शो में हैं तो ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों का क्या रिएक्शन होगा।