मैं मन ही मन शादी कर चुकी हूं... अविका गौर के BF मिलिंद चांदवानी ने 6 महीने तक रखा फ्रेंड जोन, फिर कुबूला प्यार
Updated on
23-07-2024 06:17 PM
'बालिका वधू' टीवी सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर अपनी फिल्म 'ब्लडी इश्क' को लेकर चर्चा में हैं। वो खूब इंटरव्यू दे रही हैं और फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। इसी दौरान उन्होंने बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी पर खुलकर बात की है, जिनसे वो 6 साल छोटी हैं और साढ़े साल पहले ही उनसे मन ही मन उनसे शादी कर चुकी हैं। अविका का नाम पहले टीवी एक्टर मनीष रायसिंघन से जुड़ चुका है।