बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों बॉयफ्रेंड आदिल संग शादी को लेकर चर्चा में हैं। निकाह की खबरों के बीच एक्ट्रेस के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए। हाल ही में एक फैन संग राखी का एक वीडियो बार- बार देखा जा रहा है। इस वीडियो में फैन अपनी फेवरेट एक्ट्रेस संग सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है। लेकिन इस बार राखी का रिएक्शन जरा अलग देखने को मिला। फैंस को देखकर खुश होने वाली राखी इस बार भड़क गईं और उन्हें दूर जाने के लिए कहा। राखी संग सेल्फी लेने की कोशिश करते फैन से एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं शादीशुदा हूं। पहले की बात और थी। आप मुझे टच नहीं कर सकते। चलिए बस हो गया।'राखी इस वायरल हो रहे वीडियो में एक दीवार के सहारे खड़ी हैं और फैन के सेल्फी लेने से नाखुश नजर आ रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस ने पिंक कलर का को-ऑर्ड सेट पहना है और अपने बाल खुले रखे हैं।
'दीदी सब रोड़ पर ही करोगी?'
राखी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'राखी हमेशा कुछ नया लेकर आती हैं।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'दीदी रोड़ पर ही सब करोगी?' वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'जिससे शादी हुई वो तो छू नहीं रहे बेगम को और दूसरो को मना कर रही है।' हद तो तब हुई जब एक यूजर ने लिखा, 'इतने टाइम से शादीशुदा नहीं थी? शादी तो मई में हुई थी न।' राखी के वीडियो पर फनी कॉमेंट्स का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।